दम मारो दम गैंग: जुड़े कई और बड़े नाम, दीपिका के बाद दिया का ड्रग्स कनेक्शन
सारा अली खान, दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और नम्रता शिरोडकर के बाद अब दीया मिर्जा का नाम भी इस मामले में आ गया है। एनसीबी उन्हें पूछताछ के लिए जल्द बुला सकती है।
मुंबई: ड्रग्स एंगल सुशांत केस में आने के बाद हर दिन कोई न कोई नए खुलासे हो रहे है जो के सभी के लिए चौंकाने वाले है। ड्रग्स में दीपिका पादुकोण का नाम आने के बाद इस लिस्ट में दिया मिर्जा का भी नाम जुडने वाला है। एनसीबी के मुताबिक गिरफ्तार ड्रग्स पेडलर्स अनुज केशवानी और अंकुश से पूछताछ के बाद दिया के नाम का खुलासा हुआ। अबखबर है कि एक्ट्रेस दीया मिर्जा भी एनसीबी की रडार पर है और पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।
यह पढ़ें...ऐसी होगी फिल्म सिटी: यूपी की ये होगी लोकेशन, बनेगी एक हजार एकड़ में
�
जुड़ा दीया का नाम
मंगलवार को ही ड्रग्स कनेक्शन की जांच के दौरान एनसीबी को दिया के बारे में भी पता चला है सारा अली खान, दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और नम्रता शिरोडकर के बाद अब दीया मिर्जा का नाम भी इस मामले में आ गया है। एनसीबी उन्हें पूछताछ के लिए जल्द बुला सकती है।
मैनेजर से एक्ट्रेस तक
अनुज केशवानी और अंकुश जो ड्रग्स पेडलर्स है उनसे पूछताछ के बाद दिया के नाम का खुलासा हुआ। दीया की मैनेजर ड्रग्स की खेप उन तक पहुंचाती थी। जांच में और भी कई नाम आने वाले है।
�
�
�
दो बार की मीटिंग के बाद मैनेजर ने किया सप्लाई
साल 2019 में दीया के लिए खरीदी गई ड्रग्स की पुख्ता जानकारी और सबूत एनसीबी के पास है। इसमें मैनेजर ने ड्रग्स पेडलर्स से एक से दो बार की मीटिंग के बाद ड्रग ली थी। इसलिए आने वाले दिनों में पहले एक्ट्रेस की मैनेजर को पूछताछ होगी। और इसके बाद इस एक्ट्रेस को भी एनसीबी की जांच में पूछताछ के लिए आना पड़ सकता है।
�
यह पढ़ें...बहुत सस्ता Gold Silver: इस महीने इतने गिर गए दाम, देखें नए रेट
�
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत 14 जून को अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। इसके बाद सुशांत के पिता ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पर संगीन आरोप लगाए थे। मामले की जांच मुंबई पुलिस से शुरू हुई और अब इस केस में सीबीआई, ईडी और एनसीबी जांच में जुटी है। रिया चक्रवर्ती को एनसीबी ने न्यायिक हिरासत में रखा है। सुशांत केस में ड्रग्स एंगल को लेकर एनसीबी तेजी से कार्रवाई कर रही है। अब तक बॉलीवुड के कई बड़े नाम एनसीबी की गिरफ्त में आ चुके हैं और जांच एजेंसी उन सबको सम्मन भेजने की तैयारी में है।