बन गईं दुल्हन गौहर खान, दिखीं बला की खूबसूरत, सामने आई तस्वीरें
25 दिसंबर को गौहर खान और जैद दरबार निकाह करने वाले हैं। जहां गौहर गोल्डन और क्रीम कलर के सरारे में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं तो वहीं जैद भी कलर कोऑर्डिनेटेड आउटफिट में कमाल के लग रहे हैं।;
मुंबई: बिग बॉस 7 की विनर रहीं गौहर खान और जैद दरबार फाइनली शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दोनों की शादी का उनके फैन्स बेसब्री इंतजार कर रहे हैं। दोनों की हल्दी, मेहंदी की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर काफी धूम मचाया, जिसके बाद फैन्स उनकी शादी की फोटोज सामने आने का वेट कर रहे हैं। इस बीच दुल्हन बनीं गौहर खान और दूल्हे मियां बने जैद दरबार की फोटोज सामने आई है, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
आज निकाह करेंगे जैद और गौहर
आज का दिन दोनों के लिए बेहद खास है। 25 दिसंबर को गौहर खान और जैद दरबार निकाह करने वाले हैं। आज से दोनों एक नई जिंदगी की शुरूआत करने वाले हैं। अपने इस खास दिन के लिए गौहर और जैद ने बेहद खास लुक अपनाया है। दोनों ने ही अपने निकाह के लिए शानदार आउटफिट पहने हैं। जहां गौहर गोल्डन और क्रीम कलर के सरारे में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं तो वहीं जैद भी कलर कोऑर्डिनेटेड आउटफिट में कमाल के लग रहे हैं।
यह भी पढ़ें: रजनी की बिगड़ी तबीयत: पूरे देश भर के फैंस हुए दु:खी, अपोलो अस्पताल में भर्ती
दूल्हा-दुल्हन बने कमाल के नजर आए गौहर और जैद
दुल्हन के अवतार में गौहर कहर ढा रही हैं, वहीं जैद भी काफी हैंडसम लग रहे हैं। अपने गोल्डन-क्रीम शरारा के साथ गौहर ने हैवी जूलरी पहनी है और सिर पर दुपट्टा कैरी किया हुआ है। जैद ने गोल्डन-क्रीम कलर की शेरवानी पहन रखी है। अपने निकाह से पहले दोनों ने कैमरे के आगे कुछ पोज दिए और निकाह की खुशी में मिठाई भी बांटी।
यह भी पढ़ें: क्रिसमस के रंग में डूबे बॉलीवुड के स्टार, सोशल मीडिया पर छाई तस्वीर
काफी समय से कर रहे हैं डेट
जानकारी के लिए आपको बता दें कि गौहर और जैद बीते काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी तस्वीरों को शेयर करते रहते हैं। इस बीच उन्होंने अपनी हल्दी, मेहंदी की रस्मों की भी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के साथ शेयर की थीं।
यह भी पढ़ें: CoolieNo1: वरुण का उड़ा मजाक, बुरी तरह हो गए ट्रोल, वायरल हुए ये फनी मीम्स
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।