SO SAD: थपकी ने छोड़ा शो, वजह जानकर आपको भी उनसे होगी सहानुभूति

Update:2017-06-06 13:56 IST

मुंबई: शो ‘दहलीज़’ में आखिरी बार दिखीं टीवी हुनर ​​हाले फेमस शो थपकी प्यार की में नजर आने वाली हैं। थपकी यानी जिज्ञासा सिंह इस शो को छोड़ने वाली है। उनके जानें के बाद हुनर हाले को सीरियल में लीड रोल के तौर पर कास्ट किया जाएगा। सीरियल में इस तरह के बदलाव की वजह जिज्ञासा की तबीयत का खराब होना है। जिज्ञासा को स्वाइन फ्लू की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आगे...

रिपोर्ट के अनुसार निर्माताओं ने हुनर हाले अस्थायी बदलाव के रूप में लीड रोल में लाया गया है। प्रोड्यूसर वेद राज ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि हुनर शो में लीड रोल में एंट्री ले रही हैं। स्वाइन फ्लू के इंफेक्शन से जिज्ञासा कम से कम एक महीने तक शूटिंग नहीं कर पाएंगी। डॉक्टरों की तरफ से उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी गई है। चूंकि शो को बिना लीड एक्ट्रेस के चलाने में मुश्किलें होती, इसलिए हमें ऐसा करना पड़ा।

Tags:    

Similar News