शादी के बाद इस हाल में काजल: तस्वीर आई सामने, नहीं कर पाएंगे यकीन

साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने शुक्रवार को गौतम किचलू से शादी कर ली हैं। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं। फैन्स उन्हें शादी की ढेरों बधाई दे रहे हैं।;

Update:2020-11-01 21:22 IST
शादी के बाद काजल, पति ने शेयर की तस्वीर, एक्ट्रेस का हुआ ऐसा हाल

साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने शुक्रवार को गौतम किचलू से शादी कर ली हैं। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं। फैन्स उन्हें शादी की ढेरों बधाई दे रहे हैं। काजल ने अपनी शादी में रेड कलर का लहंगा पहना था। जिसमे वह काफी खूबसूरत लग रही थी। बता दें, की काजल ने डिजाइनर अनामिका खन्ना द्वारा डिजाइन किया गया लहंगा पहना था।

पति ने शेयर की ऐसी तस्वीर

शादी के बाद काजल के पति गौतम ने अपनी पत्नी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है जो तेज़ी से वायरल हो रही हैं। काजल की इस ब्लैक और वाइट तस्वीर को शेयर करते हुए गौतम ने लिखा- मिसेस किचलू के रूप में जगीं काजल।

फैन्स ने किया कमेंट

एक्ट्रेस के इस तस्वीर को उनके फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। कुछ फैन्स ने कमेंट कर लिखा -काजल का अच्छे से ध्यान रखना। वही काजल ने अपनी शादी की कुछ तस्वीर शेयर की हैं जिसपर उन्होंने लिखा- ठीक उसी तरह, मिस से मिसिस का सफर! मैंने अपना विश्वासी, साथी, सबसे अच्छे दोस्त और अपने सोलमेट से शादी की। मुझे खुशी हुई कि इसके जरिए सब कुछ मिल गया।

ये भी देखें: वाह भाई वाह: 4 साल की बच्ची के फैन पीएम मोदी, पूरी दुनिया में गूंजा ‘वंदे मातरम’ गीत

30 अक्टूबर को हुई शादी

कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस ने अपनी शादी की जानकारी सोशल मीडिया के ज़रिए दी थी। उन्होंने लिखा था- मैंने हां कर दी। मुझे आप लोगों को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है मैं गौतम किचलू से 30 अक्टूबर, 2020 को शादी करने जा रही हूं। हमने एक छोटी सी प्राइवेट सेरेमनी रखी है, जिसमें सिर्फ परिवार के लोग शामिल होंगे। हम दोनों साथ में अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। काजल के पति गौतम किचलू पेशे से एक बिजनसमैन हैं। इंटीरियर डिजाइन और होम डेकोर से जुड़े ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म 'डिसर्न लिविंग' के फाउंडर हैं।

ये भी देखें: 1 नवंबर से नए नियम: अनलॉक का छठवां चरण शुरू, ये सेवाएं होंगी शुरू

ये भी पढ़ें:घट रहे कोरोना केस: कोरोना मरीजों की संख्या में कमी, अगले दो महीने महत्वपूर्ण

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News