Adipurush Controversy: 'आदिपुरुष' को देख भड़के रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर, इन सेलेब्स ने भी सुनाई खरी-खोटी

Adipurush Controversy: फिल्म 'आदिपुरुष' जिसे लेकर फैंस से सेलेब्स तक में क्रेज देखने को मिल रहा था, वहीं अब इस फिल्म का जमकर विरोध हो रहा है। फैंस तो फैंस, सेलेब्स भी इस फिल्म की जमकर अलोचना कर रहे हैं। आइए आपको विस्तार से बताते हैं।

Update:2023-06-17 13:41 IST
Adipurush Controversy (Image credit: Instagram)

Adipurush Controversy: फिल्म 'आदिपुरुष' अपने रिलीज से पहले जिस तरह चर्चा में थी, अब उससे कई ज्यादा फिल्म को लेकर विवाद बढ़ गया है। फिल्म के मेकर्स पर 'रामायण' के किरदारों और घटनाओं को गलत तरीके से दिखाने का आरोप लगाया गया है। फैंस इस फिल्म को देखने के बाद अपनी नाराजगी जता रहे हैं। इतना ही नहीं, कई थिएटर्स में तोड़-फोड़ तक की गई है। इस बीच फिल्म को लेकर रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की है। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा है?

'आदिपुरुष' पर प्रेम सागर ने दी प्रतिक्रिया (Prem Sagar Reaction On Adipurush)

दरअसल, एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में प्रेम सागर ने कहा, ''मैंने अब तक फिल्म नहीं देखी, लेकिन फिल्म का टीजर देखा है। इसमें देवदत्त नागे जो हनुमान जी का किरदार निभा रहे हैं वे कहते हैं, 'तेल तेरे बाप का, जलेगी तेरे बाप की...', इसे देखकर लग रहा है कि ओम राउत ने 'आदिपुरुष' के जरिए मार्वल बनाने की कोशिश की है।'' इसके अलावा, प्रेम सागर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसके साथ उन्होंने एक कैप्शन लिखा है। उन्होंने लिखा, ''50 साल तक भी रामानंद सागर जैसी बनाई हुई रामायण नहीं बन सकती...पापाजी का जन्म रामायण बनाने के लिए हुआ था, उन्हें रामायण को फिर से लिखने के लिए इस धरती पर भेजा गया था, जैसे वाल्मीकिजी ने इसे छंदों में लिखा था, तुलसीदासजी ने इसे अवध भाषा में लिखा था और पापाजी ने इसे इलेक्ट्रॉनिक युग में लिखा था...रामानंद सागर का रामायण एक ऐसा महाकाव्य था जिसे दुनिया ने एक्सपीरियंस किया और इसे लोगों के दिलों में कभी नहीं बदला जा सकेगा।''

सुनील लहरी ने 'आदिपुरुष' के डायलॉग्स पर जताई नाराजगी (Sunil Lahri Reaction On Adipurush)

सुनील लहरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से "आदिपुरुष" के कुछ डायलॉग की एक फोटो शेयर की है, जिसमें लक्ष्मण और रावण के बीच का संवाद है साथ ही कुछ और भी संवाद हैं। इस फोटो को शेयर कर सुनील लहरी ने कैप्शन में लिखा, "कहते हैं फिल्म आदिपुरुष रामायण को ध्यान में रखकर बनाई गई है, अगर यह सच है तो इस तरह की भाषा का प्रयोग बहुत ही शर्मनाक है।"

कंगना रनौत ने 'आदिपुरुष' पर साधा निशाना

वैसे तो कंगना अपने बोल्ड अंदाज और बेबाक लहजे के लिए जानी जाती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने बिना नाम लिए 'आदिपुरुष' पर हमला बोल दिया है। दरअसल एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भगवान राम, सीता, हनुमान जी और लक्ष्मण जी की कुछ फोटोज शेयर की हैं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने 'हारे रामा हारे कृष्णा' का गाना 'देखो ऐ दीवानो, तुम ये काम ना करो, राम का नाम बदनाम ना करो, बदनाम ना करो' चल रहा है। हालांकि कंगना ने यहां खुलकर किसी फिल्म का नाम तो नहीं लिया है, लेकिन यह साफ हो गया है कि कंगना किसके बारे में बात कर रही हैं।

Tags:    

Similar News