4 शादियाँ और 1 सगाई करने के बाद,फिर से अमेरिकी सिंगर जेनिफर ने की सगाई!

यह छठी बार है जब जेनिफर ने सगाई की है। वह इससे पहले 4 शादियां और 1 सगाई कर चुकीं हैं। जेनिफर ने एक शो में बताया था कि वह और एलिक्स 2 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। उन्होंने बेवर्ली हिल्स होटल में जेनिफर ने एलिक्स को देखा और उनके पास गईं और वहीं से उनके बीच प्यार की शुरुआत हुई;

Update:2019-03-11 13:57 IST
4 शादियाँ और 1 सगाई करने के बाद,फिर से अमेरिकी सिंगर जेनिफर ने की सगाई!

मुंबई: अमेरिकी सिंगर व ऐक्ट्रेस जेनिफर लोपेज और रिटायर्ड बेसबॉल खिलाड़ी एलेक्स रोड्रिगेज ने दो साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद सगाई कर ली है। जेनिफर ने अपने इंस्टाग्राम पर इस खुशखबरी को फैंस के साथ शेयर किया।

ये भी देखें:अमिताभ बच्‍चन ने बेची अपनी कार, 12 साल पहले म‍िला था 3.5 करोड़ का ये ग‍िफ्ट

दोनों ने 8 मार्च की रात इंस्टाग्राम पर यह खबर शेयर की। रोड्रिगेज ने जेनिफर के हाथ में सगाई की एक बड़ी अंगूठी वाली तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'उसने हां कह दिया।'

यह छठी बार है जब जेनिफर ने सगाई की है। वह इससे पहले 4 शादियां और 1 सगाई कर चुकीं हैं। जेनिफर ने एक शो में बताया था कि वह और एलिक्स 2 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। उन्होंने बेवर्ली हिल्स होटल में जेनिफर ने एलिक्स को देखा और उनके पास गईं और वहीं से उनके बीच प्यार की शुरुआत हुई।

वहीं एलेक्स ने एक मैग्जीन में जेनिफर और अपने रिश्ते के बारे में बात की थी। एलेक्स ने बताया था, 'हम दोनों में बहुत कुछ कॉमन हैं, इसलिए हम एक-दूसरे को अच्छे से समझते हैं।'

ये भी देखें:‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 9 के विजेता बने कॉरियोग्राफर पुनीत पाठक

दोनों कपल ने आधिकारिक रूप से 4 फरवरी को दो साल साथ में होने का जश्न मनाया था। जेनिफर और रोड्रिगेज दोनों पहली बार 2005 में क्वींस के शिआ स्टेडियम में मिले थे।

Tags:    

Similar News