Naam Movie OTT Release: अजय देवगन की नाम कब और किस ओटीटी प्लेटफार्म पर होगी रिलीज

Naam Movie On OTT Platform: अजय देवगन की नाम फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म पर कब रिलीज होगी, चलिए आइए हम आपको बताते हैं।

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-11-22 10:59 IST

Naam Movie Collection Day 1 

Naam Movie OTT Release Date: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की फिल्म Naam आज से सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, फिल्म को दर्शकों से मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है, जी हां! दर्शक को एक बार फिर पुरानी फिल्म देखने का एक्सपीरियंस मिल रहा है। कुछ दर्शकों का यह भी कहना है कि फिल्म सस्पेंस से भरपूर है, पूरी फिल्म में अजय देवगन अपना नाम ही ढूंढते रह जाते हैं। वहीं अब सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज होने के बाद दर्शक यह भी जानना चाह रहें हैं कि आखिरकार ये फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म पर कब रिलीज होगी, तो चलिए आइए हम आपको बताते हैं।

नाम मूवी ओटीटी पर कब होगी रिलीज (Naam Movie On OTT Platform)

अजय देवगन का पुराना अंदाज देख दर्शक सिनेमाघरों में सीटियां मार रहें हैं, यदि आप 90 दशक की फिल्मों को देखना पसंद करते हैं तो ये फिल्म यकीनन आपको देखना चाहिए, क्योंकि इस फिल्म में आपको पूरा 90 दशक की फिल्मों वाला फील मिलेगा, ऐसा इसलिए है क्योंकि Naam मूवी की शूटिंग 2014 में ही हो गई थी, लेकिन अब 10 सालों बाद ये फिल्म रिलीज हो रही है।


फिलहाल यदि अब आपको बताएं कि थिएटरों के बाद नाम मूवी कब और किस ओटीटी प्लेटफार्म पर दस्तक देगी तो अभी मेकर्स द्वारा इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है, जी हां! मेकर्स ने खुलासा नहीं किया है कि वे नाम फिल्म को किस ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज करेंगे, रिपोर्ट्स की मानें तो दर्शक इसे अगले साल ओटीटी प्लेटफार्म पर देख सकेंगे, फिलहाल जैसे ही कोई नया अपडेट सामने आएगा, हम आपको जानकारी जरूर देंगे।

नाम मूवी की स्टार कास्ट (Ajay Devgn Naam Movie Star Cast)

नाम मूवी की स्टार कास्ट भी बेहतरीन है, जी हां! अजय देवगन के साथ इस फिल्म में भूमिका चावला और समीरा रेड्डी मुख्य किरदारों में हैं, राजपाल यादव और राहुल देव भी अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे। फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है, वहीं Anil Roongta और Snigdhaa Movies Pvt. Ltd द्वारा फिल्म को प्रोड्यूस किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News