Akshay Kumar की 'स्काई फोर्स' को लेकर सामने आई बड़ी अपडेट
Akshay Kumar: इन दिनों अक्षय कुमार अपनी बैक टू बैक फिल्मों को लेकर काफी चर्चा में है। इस बीच उनकी अपकमिंग फिल्म 'स्काई फोर्स' को लेकर एक नई अपडेट सामने आई है।;
Akshay Kumar: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में है। हाल ही में उनकी फिल्म 'ओएमजी 2' रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा-खासा कलेक्शन किया है। वहीं, अब बहुत जल्द उनकी अगली फिल्म 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ भी रिलीज होने को तैयार हैं। इस फिल्म में एक्टर रियल लाइफ हीरो जसवंत गिल का रोल प्ले करते नजर आएंगे। इस बीच अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘स्काई फोर्स’ को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है।
कब रिलीज होगी अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स'
अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी नई फिल्म 'स्काई फोर्स' के ऑफिशियल लोगो के साथ इसकी अनाउंसमेंट की है। एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म से एक वीडियो शेयर की है, जिसमें लाल बहादुर शास्त्री के प्रभावशाली भाषण की एक झलक पेश की गई है। इसमें वे कहते हैं- ''तलवार की नोंक पर या एटम बम्ब के डर से कोई हमारे देश को झुकाना चाहे या दबाना चाहे तो हमारा देश दबने वला नहीं है। एक सरकार के नाते हमारा क्या जवाब हो सकता है सिवाय इसके कि हम हथियार का जवाब हथियारों से देंगे। जय हिंद।''
इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा है,- ''आज गांधी-शास्त्री जयंती के दिन सारा देश कह रहा है- जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान। स्काईफोर्स की इनक्रेडिबल कहानी की अनाउंसमेंट करने के लिए आज से बेहतर कोई दिन नहीं है। भारत की पहली और सबसे घातक एयरस्ट्राइक की हमारी अनकही कहानी, प्लीज इसे प्यार दें। जय हिंद, जय भारत। जियो स्टूडियोज और दिनेश विजान द्वारा प्रस्तुत, स्काई फोर्स 2 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में फ्लाइट लेगी।''
सारा अली खान और निमरत कौर होंगी फिल्म का हिस्सा
स्काई फोर्स की बात करें, तो इस फिल्म की कहानी साल 1965 की है जब भारत और पाकिस्तान का युद्ध हुआ था। अक्षय कुमार इस फिल्म में लीड एक्टर हैं। फिल्म का डायरेक्शन दिनेश विजान ने किया है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ-साथ निमरत कौर और सारा अली खान दमदार एक्टिंग करते नजर आएंगे। इस फिल्म का बजट
इन फिल्मों में नजर आएंगे अक्षय कुमार
बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज' 6 अक्तूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसके अलावा, अक्षय कुमार टाइगर श्रॉफ के साथ ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘हाउसफुल 5’, ‘वेलकम 3’ और ‘हेरा फेरी 3’ में भी नजर आएंगे।