Chhaava Trailer: शेर नहीं रहा लेकिन छावा अभी भी जंगल में घूम रहा है, छावा का ट्रेलर रिलीज
Chhaava Movie Trailer Review : विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की फिल्म छावा का धमाकेदार ट्रेलर आज हुआ रिलीज, जाने कैसी है;
Chhaava Trailer Out: स्त्री 3 के बाद मैडॉक फिल्म्स भारत के महान शासक संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म लेकर आ रहे हैं। फिल्म का नाम छावा रखा गया है। इस फिल्म में छावा के किरदार में विक्की कौशल हैं। तो वहीं रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी का किरदार निभा रही हैं। उसके अलावा औरंगजेब का किरदार अक्षय खन्ना निभा रहे हैं। फिल्म के टीजर के बाद दर्शकों को फिल्म के ट्रेलर का इंतजार था। आज जाकर Chhaava Movie का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
छावा मूवी ट्रेलर रिव्यू ( Chhaava Movie Trailer Review In Hindi)-
विक्की कौशल की फिल्म छावा साल की सबसे प्रतीक्षित ऐतिहासिक ड्रामा में से एक बन गई है। फिल्म में Vicky Kaushal बहादुर मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज और रश्मिका मंदाना ने उनकी पत्नी महारानी येसुबाई की भूमिका निभा रही हैं। तो वहीं अक्षय खन्ना ने क्रूर मुगल सम्राट औरंगजेब की भूमिका निभा रहे हैं। आज फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।
छावा के ट्रेलर में विक्की कौशल संभाजी महाराज के किरदार में बिल्कुल खोए हुए नजर आएं हैं। दमदार एक्शन और डायलॉग ने उनके किरदार को और भी ज्यादा मजबूत बना दिया है। तो वहीं औरंगजेब के किरदार में अक्षय खन्ना का लुक एक क्रूर शासक की तरह लग रहा है। आजतक अक्षय खन्ना ने जितने भी किरदार निभाए ये एकदम से अलग और उनपर जंच रहा है, अक्षय खन्ना को पहचाना पाना मुश्किल है। रश्मिका मंदाना येसुबाई के किरदार में काफी बेहतरीन लग रही है। कुछ मिलाकर छावा का ट्रेलर एक्शन से भरपूर है। युद्ध के कई सारे ऐसे सीन्स दिखाए गए हैं जिसको देखकर दिल दहल उठता है।
विक्की कौशल, अक्षय खन्ना और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा अगले महीने वेलंटाइन डे के अवसर पर यानि 14 फरवरी 2025 को रिलीज होगी। देखने लायक होगा कि फिल्म दर्शकों को कितनी पसंद आती है।