OMG 2: आखिरकार विवादों में फंस गईं अक्षय कुमार की OMG 2, जानिए क्या है पूरा मामला

OMG 2: अभिनेता अक्षय कुमार अपनी फिल्म "OMG 2" को लेकर सुर्खियों में बनें हुए हैं। हालांकि लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार की ये फिल्म मुश्किलों में फंसती नजर आ रही है, दरअसल CBFC ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है|;

Update:2023-07-13 14:48 IST
OMG 2 (Photo- Social Media)
Akshay Kumar Film OMG 2: अभिनेता अक्षय कुमार अपनी फिल्म "OMG 2" को लेकर सुर्खियों में बनें हुए हैं। इस फिल्म का टीजर हाल ही में दर्शकों के सामने आया है, जिसे अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला। हालांकि लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार की ये फिल्म मुश्किलों में फंसती नजर आ रही है, दरअसल CBFC ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है, आइए आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है।

OMG 2 की रिलीज कर लगी रोक

अक्षय कुमार की फिल्म "OMG 2" को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्सुकता बनी हुई है, टीजर रिलीज के बाद तो दर्शक और अधिक उत्साहित हो गए हैं, क्योंकि टीजर देख लग रहा है कि अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी फिल्म में जान डालने के लिए तैयार हैं। हालांकि जिसका डर था वही हुआ, दरअसल फिल्म अब मुश्किलों में घिरती नजर आ रही है, जी हां! सेंसर बोर्ड ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है और फिल्म को र‍िव‍िजन कमेटी के पास भेज द‍िया है।

फिल्म के कुछ सीन्स से है नाखुश

ओम राउत की फिल्म "आदिपुरुष" को लेकर हुए बवाल के बाद, अब सेंसर बोर्ड भी काफी चौकन्ना हो गया है। जी हां!! अक्षय कुमार की "OMG 2" के कुछ सीन और डायलॉग सेंसर बोर्ड को खटक रहे थे और इसी के चलते फिल्म की रिलीज पर रोक लगाते हुए इसे र‍िव‍िजन कमेटी के पास भेजा गया है, अब र‍िव‍िजन कमेटी के अप्रूवल के बाद ही सेंसर बोर्ड फिल्म की रिलीज पर लगाई गई रोक हटा सकती है। देखिए! र‍िव‍िजन कमेटी द्वारा क्या निर्णय लिया जाता है

इस दिन रिलीज हो रही फिल्म

"OMG 2" का सामने आया टीजर बेहद ही दमदार है, अक्षय कुमार फिल्म में भगवान शिव के किरदार में दिखाई देने वाले हैं। "OMG 2" में अक्षय कुमार के अलावा पंकज त्रिपाठी के अलावा यामी गौतम भी मुख्य किरदार में दिखाई देंगे। अमित राय के डायरेक्शन में बनीं यह फिल्म को 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।

Tags:    

Similar News