मुंबई: अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'पैडमैन' का नया पोस्टर रिलीज कर दिया है। कुछ ही देर पहले अक्षय कुमार ने ये पोस्टर ट्विटर के जरिए फैंस के लिए पोस्ट किया है। पोस्टर में अक्षय कुमार दोनों हाथ ऊपर उठा कर साइकिल चला रहे हैं और काफी खुश नजर आ रहे हैं। फिल्म को अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया है। ये फिल्म 26 जनवरी 2018 यानि इस गणत्रंत दिवस पर रिलीज होने वाली है। 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' के बाद ये अक्षय कुमार इसी फिल्म में नजर आने वाले है। फिल्म में उनके साथ राधिका आप्टे लीड रोल निभाती नजर आने वाली हैं। इसके साथ ही इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी विशेष भूमिका में दिखाई देंगे। 'पैडमैन' एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। फिल्म अरुणाचलम मुरुगनथम की जीवन से प्रेरित है जिन्होंने कम लागत वाले सेनेट्री पैड बनाने वाली मशीन का आविष्कार किया था। इस आविष्कार के बाद उन्हे पदम श्री से सम्मानित भी किया गया था।
�
— Akshay Kumar (@akshaykumar) 29 October 2017
�
बॉक्स ऑफिस पर 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' के जबरदस्त प्रदर्शन के बाद फैंस उनकी इस फिल्म के लिए भी काफी उत्साहित है। फिलहाल अक्षय कुमार टेलीविजन शो 'द लाफ्टर चैलेंज' में जज की भूमिका निभा रहे हैं।