Bhooth Bangla Movie Release Date: अक्षय कुमार की भूत बंगला इस दिन होगी रिलीज, देखें नया पोस्टर

Bhooth Bangla Release Date: चलिए बताते हैं कि अक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत बंगला कब बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-12-10 11:40 IST

Bhooth Bangla Release Date

Bhooth Bangla Movie Release Date: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्में बैक टू बैक रिलीज हो रहीं हैं, लेकिन पिछले लंबे समय से उनकी कोई भी फिल्म सुपरहिट नहीं हुई है, लेकिन अब लगता है कि अक्षय कुमार फिर बड़े पर्दे पर धमाका करने के लिए लौट रहें हैं, जी हां! उन्होंने अपनी नई फिल्म Bhooth Bangla Film की अनाउंसमेंट कुछ समय पहले ही की थी और अब आज फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। चलिए बताते हैं कि अक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी फिल्म कब बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।

भूत बंगला की रिलीज डेट (Bhooth Bangla Release Date)

अक्षय कुमार के फैंस एकबार फिर उन्हें हॉरर कॉमेडी फिल्म में देख पाएंगे, जी हां! बता दें कि अक्षय कुमार के फैंस अब तक भूल भुलैया में निभाए गए उनके किरदार को भूल नहीं पाए हैं, और अब खिलाड़ी कुमार अपने नए अंदाज से फैंस और दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। अक्षय कुमार ने आज अपनी अपकमिंग फिल्म Bhooth Bangla का नया पोस्टर जारी करते हुए बताया कि उनकी ये फिल्म कब सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Full View

अक्षय कुमार ने भूत बंगला का नया पोस्टर (Bhooth Bangla New Poster) शेयर किया, पोस्टर में अक्षय कुमार का अनोखा अंदाज देखने को मिल रहा है, वे हाथ में लालटेन लिए बैठे हुए हैं। रिलीज डेट का ऐलान करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, "मेरे फेवरेट प्रियदर्शन के साथ सेट पर वापस आकर बहुत खुश हूं, हमने अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत बंगला की शूटिंग शुरू कर दी है, ये डर और हंसी का डबल डोज आपके लिए रेडी होगा 2 अप्रैल 2026 को, तब तक के लिए आपकी बेस्ट विशेज चाहिए।"

भूत बंगला स्टार कास्ट एंड रिलीज डेट (Bhooth Bangla Shooting Start)

अक्षय कुमार की अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत बंगला में और कौन से कलाकार होंगे, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है, हालांकि इस फिल्म को निर्देशक प्रियदर्शन डायरेक्ट कर रहें हैं। फिल्म की शूटिंग आज से शुरू कर दी गई है और ये 2026 में 2 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Tags:    

Similar News