Mahakal Chalo Gana: अक्षय कुमार की आवाज में महाकाल चलो गाना रिलीज, खूब मचा रहा धमाल, सुनें यहां

Akshay Kumar Song Mahakal Chalo: अक्षय कुमार का एक गाना रिलीज हो गया है, जिसका नाम महाकाल चलो है, आइए आपको भी दिखाते हैं।;

Written By :  Shivani Tiwari
Update:2025-02-18 12:51 IST

Akshay Kumar Song Mahakal Chalo: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अक्सर सुर्खियों में रहते हैं, कभी अपनी फिल्मों को वजह से तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से। बता दें कि अक्षय कुमार हाल ही में रिलीज हुई फिल्म स्काई फोर्स में नजर आए थे, जिसे जबरदस्त रिस्पांस मिला था। स्काई फोर्स के बाद आने वाले समय में अक्षय कुमार कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं, जी हां! लेकिन इन फिल्मों से पहले आज अक्षय कुमार ने एक धमाका कर दिया है, दरअसल उनका एक गाना रिलीज हो गया है, जिसका नाम महाकाल चलो है, आइए आपको भी दिखाते हैं।

अक्षय कुमार का महाकाल चलो गाना (Akshay Kumar Mahakal Chalo Song)

शिवरात्रि आने वाली है, वहीं शिवरात्रि के पहले ही खिलाड़ी कुमार ने अपना एक भक्ति गाना महाकाल चलो रिलीज कर दिया है, जो आते ही धमाल मचा रहा है। अक्षय कुमार का महाकाल चलो गाना रिलीज के कुछ ही मिनटों में पूरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल होने लगा है। दिलचस्प बात तो यह है कि अक्षय कुमार ने खुद ही इस गाने को गाया है। अक्षय कुमार के साथ ही पलाश सेन और विक्रम ने भी गाने को अपनी आवाज दी है, लिरिक्स शेखर अस्तित्व द्वारा लिखा गया है।


अक्षय कुमार के गाने महाकाल चलो देख दर्शकों के रोंगटे खड़े हो जाएंगे, गाने को बहुत ही बेहतरीन अंदाज में फिल्माया गया है, साथ ही आवाज भी बेहद दमदार लग रही है, जिसे सुन खुद ब खुद मन में भक्ति की भावना जाग जाएगी। गणेश आचार्य ने वीडियो को निर्देशित किया है। अक्षय कुमार का ये शिव भक्ति गाना दर्शकों को बेहद पसंद आया है, सभी इस गाने की तारीफ कर रहें हैं, साथ ही अक्षय कुमार के गायिकी की भी तारीफ कर रहें हैं। खास तौर पर अक्षय कुमार की पॉवरफुल आवाज ने इस गाने को और भी जबरदस्त बना दिया है। जिस तरह से महाकाल चलो भक्ति गाने को रिस्पॉन्स मिल रहा है, उसे देख साफ है कि यह गाना सुपरहिट होने वाला है।

Full View 

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्में (Akshay Kumar Upcoming Films)

अक्षय कुमार की पाइपलाइन में कई फिल्में हैं, जो बैक टू बैक धमाका करने के लिए तैयार है। जी हां! उनके पास केसरी चैप्टर 2, भूत बंगला, हाउसफुल 5, जॉली एलएलबी 3, हेरा फेरी 3, कनप्पा और वेलकम टू द जंगल जैसी फिल्में हैं।

Tags:    

Similar News