Jigra Update: जिगरा से सामने आया आलिया भट्ट का नया लुक, यहां देखें
Jigra Update: "जिगरा" से आलिया भट्ट का एक नया लुक सामने आ चुका है, जो तेजी से वायरल हो रहा है आइए आपको भी दिखाते हैं।;
Alia Bhatt New Look From Jigra: बॉलीवुड दिवा आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आने वाली कई फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बनीं हुईं हैं, उन्हीं में से उनकी एक फिल्म "जिगरा" है। जी हां! वैसे तो आलिया भट्ट की इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब फैंस सिर्फ और सिर्फ फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहें हैं, वहीं इसी बीच "जिगरा" से आलिया भट्ट का एक नया लुक सामने आ चुका है, जो तेजी से वायरल हो रहा है आइए आपको भी दिखाते हैं।
क्या आपने देखा जिगरा से आलिया भट्ट का नया लुक (Alia Bhatt New Look From Jigra)
आलिया भट्ट की फिल्म "जिगरा" को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज बना हुआ है, इस फिल्म में आलिया भट्ट एक नए अंदाज में नजर आने वालीं हैं। वहीं इसी बीच आलिया भट्ट ने खुद ही "जिगरा" से अपना नया लुक शेयर कर दिया है। जी हां! दरअसल आज जिगरा फिल्म के निर्देशक वासन बाला का जन्मदिन है, वासन बाला को जन्मदिन की बधाई देते हुए आलिया ने जिगरा से अपना नया लुक भी रिवील कर दिया है।
आलिया भट्ट ने जिगरा के सेट से निर्देशक वासन बाला की कई तस्वीरें साझा की हैं और उसी एक तस्वीर में आलिया भट्ट भी दिखाई दे रहीं हैं। इन तस्वीरों के साथ आलिया भट्ट निर्देशक साहब को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखती हैं, "हमारे फेवरेट जिगरा को जन्मदिन की बधाई, आपके लिए ढेर सारे केक और खुशियों की कामना करती हूं।" वहीं अब यदि आपको आलिया के लुक के बारे में बताएं तो चुप चाप से खड़ी नजर आ रहीं हैं, उनके सामने डायरेक्टर साहब खड़े दिख रहें हैं, जो उन्हें सीन समझाते दिख रहें हैं।
कब रिलीज होगी आलिया भट्ट की जिगरा (Jigra Release Date)
आलिया भट्ट की जिगरा की रिलीज डेट सामने आ चुकी है, बता दें कि आलिया भट्ट के साथ इस फिल्म में वेदांग रैना भी लीड रोल में हैं। धर्मा प्रोडक्शन द्वारा बनाई जा रही ये फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, बताते चलें कि पहले यह फिल्म सितंबर महीने में रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिर मेकर्स ने रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी और अब 11 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।