Pushpa 2 OTT Release Date: पुष्पा 2 के ओटीटी रिलीज़ में होगी देरी, जानिए अब कब आएगी

Pushpa 2 OTT Release Date: चलिए बताते हैं कि पुष्पा 2 कब और किस ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2025-01-09 10:45 IST

Pushpa 2 OTT Release Date

Pushpa 2 OTT Release Date: पुष्पा 2 मूवी को रिलीज हुए एक महीने से अधिक का समय हो चुका है, लेकिन अब तक यह फिल्म सिनेमाघरों में अपनी जगह बनाए हुए है। जी हां! पुष्पा 2 पिछले साल 5 दिसंबर को बड़े पर्दे पर आई थी, लेकिन अभी भी यह फिल्म थिएटरों में लगी हुई है। इस फिल्म ने कमाई के मामले में सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, वहीं अब फैंस इंतजार कर रहें हैं कि ये फिल्म ओटीटी पर कब दस्तक देगी, फिलहाल इसकी जानकारी भी सामने आ गई है, चलिए बताते हैं कि पुष्पा 2 कब और किस ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी।

पुष्पा 2 ओटीटी प्लेटफार्म पर इस दिन आएगी (Pushpa 2 OTT Platform Release Date)

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की पुष्पा 2 ने दर्शकों के बीच धमाल ही मचा दिया है, सिर्फ देश भर के दर्शकों से ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी इस फिल्म की बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है, हालांकि कुछ दर्शक ऐसे भी हैं, जो पुष्पा 2 के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होने का इंतजार कर रहें हैं। वहीं अब जानकारी मिल गई है कि पुष्पा 2 किस दिन ओटीटी प्लेटफार्म पर दस्तक देगी।


सबसे पहले हम अपने रीडर्स को बता दें कि पुष्पा 2 का डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स द्वारा खरीदा गया है। जी हां! मेकर्स ने लगभग 270 करोड़ में नेटफ्लिक्स को पुष्पा 2 का डिजिटल राइट्स दिया है, इससे यह तो साफ है कि ये फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज होगी। अब जहां तक सवाल प्रीमियर डेट का है, तो दरअसल कुछ दिनों पहले यह बात सामने आ रही थी कि पुष्पा 2 जनवरी की 29 तारीख को नेटफ्लिक्स पर आयेगी, लेकिन अब लेटेस्ट अपडेट के अनुसार पुष्पा 2 एक दिन बाद यानी कि 30 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। यानी कि दर्शक 30 जनवरी से इस फिल्म को घर बैठे एंजॉय कर सकेंगे।

पहले पार्ट से ज्यादा धमाकेदार है पुष्पा 2 (Pushpa 2 Update)

पुष्प 2 मूवी की बात करें तो इसे दर्शकों से बहुत ही धांसू प्रतिक्रिया मिली है, यही वजह है कि आज तक ये फिल्म सिनेमाघरों में लगी हुई है। दर्शकों से मिले रिस्पॉन्स के अनुसार पुष्पा 2 पहले पार्ट से भी ज्यादा धमाकेदार है। अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है। वहीं अब पुष्पा 2 का तीसरा पार्ट भी आएगा।

Tags:    

Similar News