Ameesha Patel Boyfriend: अमीषा पटेल की बॉयफ्रेंड संग रोमांटिक फोटो वायरल, बिजनेसमैन से कर बैठीं प्यार

Ameesha Patel Boyfriend: अमीषा पटेल सुर्खियों में आ चुकीं हैं, दरअसल उनकी एक लेटेस्ट फोटो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वे एक शख्स संग कोजी होते दिख रहीं हैं।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-11-13 14:18 IST

Ameesha Patel Boyfriend

Ameesha Patel Boyfriend photos: बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल सुर्खियों में आ चुकीं हैं, दरअसल उनकी एक लेटेस्ट फोटो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वे एक शख्स संग कोजी होते दिख रहीं हैं। अमीषा पटेल की इस तस्वीर को देख नेटीजेंस के बीच उनकी डेटिंग की अफवाहें उड़ चुकीं हैं। जी हां! यूजर्स का कहना है कि अमीषा पटेल वायरल फोटो में जिस शख्स संग नजर आ रहीं हैं, उसे ही वह डेट कर रहीं हैं, चलिए बताते हैं कि अमीषा पटेल संग फोटो में नजर आ रहा शख्स कौन है।

अमीषा पटेल बॉयफ्रेंड (Ameesha Patel Boyfriend)

अमीषा पटेल वैसे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कम ही चर्चाओं में रहती हैं, लेकिन जब से इंस्टाग्राम पर नया पोस्ट सामने आया है, तभी से उनकी डेटिंग और रिलेशनशिप को लेकर अफवाहें उड़ने लगीं हैं। सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की बातें कर रहें हैं। अमीषा पटेल फोटो में जिस शख्स संग नजर आ रहीं हैं उनका नाम निर्वाण बिरला है।

Full View

अमीषा पटेल ने निर्वाण बिरला संग कोजी तस्वीर के साथ जैसा कैप्शन लिखा है, उसकी वजह से और अधिक रिलेशनशिप की चर्चा होने लगी है। अमीषा पटेल ने कैप्शन में लिखा, "मेरे डार्लिंग के साथ लवली शाम।" इसके साथ उन्होंने निर्वाण बिरला को टैग करते हुए ढेर सारा दिल वाला इमोजी बनाया है। बता दें कि जिसके साथ अमीषा पटेल की रोमांटिक तस्वीर वायरल हो रही है, वह बिजनेसमैन हैं। अमीषा पटेल निर्वाण बिरला की बाहों में नजर आ रहीं हैं।

निर्वाण बिरला ने कहा लव यू (Ameesha Patel Boyfriend Nirvaan Birla)

अमीषा पटेल और निर्वाण बिरला की तस्वीर चर्चा में आ गई है, यूजर्स धड़ल्ले से कमेंट कर रहें हैं, वहीं उनके बॉयफ्रेंड निर्वाण बिरला ने भी इस पोस्ट पर कमेंट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "बहुत मजा आया...लव यू।" वहीं अमीषा पटेल के फैंस उन्हें बधाईयां दे रहें हैं और खुशियां मना रहें हैं कि आखिर कार उनको उनका सोलमेट मिल ही गया।

Tags:    

Similar News