74 के हो गए अमिताभ, क्या आप रखते हैं उनके बारे में ये छोटी-छोटी जानकारियां?
मुंबईः सदी के महानायक, बिग-बी, अमिताभ बच्चन। असली नाम इन तीनों में से एक भी नहीं है। उनका असली नाम क्रांति के नाम पर रखा गया है। जी हां, इन्कलाब। यही है 74 साल के हो गए अमिताभ का असली नाम। सदी के इस महान कलाकार से जुड़ी और तमाम जानकारियां भी हैं, जो कम लोगों को ही पता हैं। newstrack.com आज आपको इन्हीं से रू-ब-रू कराने जा रहा है।
19 फिल्मों में 'विजय' बने
अमिताभ बच्चन का फेवरेट फिल्मी किरदार विजय रहा। ये सिलसिला फिल्म 'जंजीर' से शुरू हुआ था। जंजीर इतनी सुपर-डुपर हिट रही कि आने वाले कई साल तक विजय का नाम अमिताभ फिल्मों में अदा करते रहे। कुल 19 फिल्मों में उन्होंने विजय का रोल किया।
नाम इसलिए रखा गया 'इन्कलाब'
अमिताभ की मां तेजी बच्चन सत्याग्रह आंदोलन में हिस्सा लेती थीं। प्रेग्नेंट होने के बावजूद भी आंदोलन से जुड़ी रहीं। अमिताभ जब पैदा हुए तो तमाम लोगों ने उनका नाम इन्कलाब रखने को कहा। ऐसा हुआ भी। फिर कवि सुमित्रानंदन पंत के कहने पर उनके पिता हरिवंश राय बच्चन ने अमिताभ नाम रख दिया।
'भुवनशोम' फिल्म से की थी शुरुआत
अमिताभ के बारे में कहा जाता है कि उनकी पहली फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' है। ये हकीकत है कि अमिताभ ने एक्टिंग की शुरुआत इसी फिल्म से हुई, लेकिन सबसे पहली फिल्म उन्होंने साल 1969 में की। मृणाल सेन की फिल्म 'भुवनशोम' में अमिताभ ने एक्टिंग भले न की हो, लेकिन उसमें बैकग्राउंड में उनकी ही आवाज सुनाई देती है। वह इस फिल्म के वॉयस नैरेटर थे।
12 फ्लॉप फिल्मों के बाद 'जंजीर' सुपरहिट
सदी के महानायक ने फिल्म 'जंजीर' में अपनी एक्टिंग और आवाज के दम के साथ ही एंग्री यंगमैन का ऐसा किरदार निभाया कि युवाओं के चहेते स्टार बन गए। इसके बाद ही उनकी किस्मत का सितारा चमका। हालांकि इससे पहले वह 12 फ्लॉप फिल्में कर चुके थे।
'कुली' फिल्म में पहले मरना था
1982 में फिल्म 'कुली' की शूटिंग के दौरान उनको चोट लगी। मौत के मुंह तक वह पहुंच गए। उनकी जिंदगी के लिए पूरे देश में लोग पूजा-पाठ और हवन कर रहे थे। तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी भी उन्हें देखने ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल गई थीं। ऐसे में फिल्म के डायरेक्टर मनमोहन देसाई ने आखिरी सीन को बदलने का फैसला किया। पहले बिग-बी की मौत होते दिखाई जानी थी, लेकिन बाद में अमिताभ को जीवित दिखाया गया।