मिला सबसे बड़ा अवार्ड तो अमिताभ ने कह डाली रिटायरमेंट की बात
दिल्ली: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को देश के सबसे बड़े फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों मिले इस सम्मान के बाद अमिताभ बच्चन ने अपने रिटायरमेंट के बारे में बताया। भले ही अमिताभ के प्रशंसक उन्हें लगातार फिल्मों में देखना चाहते हों, लेकिन फिल्मों से छुट्टी लेने को लेकर अमिताभ ने ऐसी बात कह दी कि वहां मौजूद सभी लोग ठहाके लगाने लगे।;
दिल्ली: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan) को देश के सबसे बड़े फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों मिले इस सम्मान के बाद अमिताभ बच्चन ने अपने रिटायरमेंट के बारे में बताया। भले ही अमिताभ के प्रशंसक उन्हें लगातार फिल्मों में देखना चाहते हों, लेकिन फिल्मों से छुट्टी लेने को लेकर अमिताभ ने ऐसी बात कह दी कि वहां मौजूद सभी लोग ठहाके लगाने लगे।
राष्ट्रपति ने दिया अमिताभ बच्चन को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार
दिल्ली में रविवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अमिताभ बच्चन को फिल्म जगत का सबसे बड़े पुरस्कार 'दादा साहेब फाल्के पुरस्कार' से सम्मानित किया। इस मौके पर अमिताभ बच्चन ने अपने रिटायरमेंट पर बड़ी बात कह दी।
ये भी पढ़ें: सड़क पर आया लालू के घर का मामला, थाने में धूल फांक रहा शादी का जोड़ा व समान
अमिताभ बच्चन ने कहा, 'जब इस पुरस्कार की घोषणा हुई तो मेरे मन में एक संदेह उठा कि क्या यह संकेत है मेरे लिए कि भाई साहब बहुत काम कर लिया आपने, अब घर बैठकर आराम कर लीजिये। लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि अभी भी थोड़ा बहुत काम बाकी है, जिसे मुझे पूरा करना है। मुझे आशा है कि मुझे भविष्य में भी काम का अवसर मिलेगा।'
बता दें कि पहले ही अमिताभ बच्चन के फिल्म जगत में 50 साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर अमिताभ भावुक हो गये थे।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss में घमासान: सिद्धार्थ और रश्मि में हुआ बड़ा बवाल, जाने क्या हुआ…
तबियत खराब होने के चलते पुरस्कार नहीं ले सके थे बच्चन:
गौरतलब है कि 23 दिसंबर को नई दिल्ली में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेताओं को उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने पुरस्कार प्रदान किए थे। इस कार्यक्रम में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन शामिल नहीं हो सके थे, जबकि उन्हें इस कार्यक्रम में दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा जाना था।
उन्होंने इसकी वजह तबियत खराब होना बताया था। बाद में उन्हें 29 दिसंबर को अवार्ड देने की घोषणा की थी। उनके साथ ही सभी विजेता, जो 23 दिसंबर को अवार्ड लेने नहीं पहुंच सके थे, सभी को बीते दिन पुरस्कार दिए गये।