अनन्या पांडे ने कार्तिक संग रिलेशनशिप पर तोड़ी चुप्पी, खोला ये बड़ा राज
बॉलीवुड के हैंडसम हंक कार्तिक आर्यन लाखों दिलों पर राज करते हैं और इसमें कई बॉलीवुड एक्ट्रेसस के नाम भी शामिल हैं। कार्तिक आर्यन का नाम इन दिनों उनकी को-स्टार अनन्या पांडे से जोड़ा रहा है।;
मुंबई: बॉलीवुड के हैंडसम हंक कार्तिक आर्यन लाखों दिलों पर राज करते हैं और इसमें कई बॉलीवुड एक्ट्रेसस के नाम भी शामिल हैं। कार्तिक आर्यन का नाम इन दिनों उनकी को-स्टार अनन्या पांडे से जोड़ा रहा है। दोनों फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ में एक साथ नजर आ रहे हैं। दोनों की फिल्म को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन किया।
कार्तिक और अनन्या का रिलेशनशिप इन दिनों सुर्खियों में छाया रहता है। दोनों को एक साथ कई बार घूमते हुए भी स्पॉट किया गया है। बताया जा रहा है कि सारा अली खान से अलग होने के बाद कार्तिक आर्यन अनन्या पांडे से काफी क्लोज हो गए हैं। बता दें कि, कार्तिक और सारा की जोड़ी बॉलीवुड की नए लव बर्ड्स के तौर पर उभर कर आई थी, पर अब खबरें हैं कि दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं।
यह भी पढ़ें: 18 DEC: इन 4 राशियों के धन पर होगी किसी की नजर, रहें सावधान, पढ़िए राशिफल
अनन्या ने तोड़ी चुप्पी
वहीं बात करें कार्तिक और अनन्या की तो दोनों ने ही अपने इस रिलेशनशिप पर चुप्पी साध रखी है। लेकिन अनन्या ने अब दोनों के रिलेशनशिप को लेकर चुप्पी तोड़ दी है। हाल ही में अनन्या से पूछा गया कि क्या उनके और कार्तिक के बीच बॉन्डिंग बदल गई है? रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके जवाब में अनन्या ने कहा कि, इस बात से दोनों को ही परेशानी नहीं होती और दोनों इस तरह की रिपोर्ट्स पर हंसते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की स्टोरीज उनके करियर का हिस्सा है। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, हालांकि दोनों के लिए ये मायने रखता है कि लोग उनकी फिल्मों और काम को पसंद करें।
यह भी पढ़ें: शोक में डूबा बॉलीवुड, फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’ के इस मशहूर कलाकार का निधन
रियूमर्स से नहीं बदलेगी बॉन्डिंग- अनन्या
अनन्या ने कहा कि वो ऐसी रियूमर्स के बारे में नहीं सोचतीं और इन सबसे उन दोनों की बॉन्डिंग भी नहीं बदलेगी। बता दें कि, फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ में कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म को मुदस्सर अजीज ने डायरेक्ट किया है। फिल्म संजीव कुमार की पति पत्नी और वो फिल्म की रीमेक है।
यह भी पढ़ें: शोक में डूबा बॉलीवुड, फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’ के इस मशहूर कलाकार का निधन