Anupamaa Major Twist: प्रेम की खुलेगी पोल, राही-अनुपमा तोड़ देंगे रिश्ता
Anupamaa Upcoming Episode: अब अनुपमा कोठारी फैमिली के निशाने पर आ चुकी है, आइए बताते हैं कि अब अनुपमा सीरियल में क्या नया ट्विस्ट आने वाला है।;
Anupama Upcoming Twist: स्टार प्लस पर आने वाले शो अनुपमा सीरियल में एक नया अध्याय शुरू हो चुका है, जी हां! प्रेम की फैमिली की एंट्री हो चुकी है, जो बेहद रईस है, प्रेम के परिवार की एंट्री होते ही शो में नया हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया है। अनुपमा और कोठारी फैमिली की पहली मुलाकात अच्छी नहीं रही, जिसकी वजह से अब अनुपमा कोठारी फैमिली के निशाने पर आ चुकी है, आइए बताते हैं कि अब अनुपमा सीरियल में क्या नया ट्विस्ट आने वाला है।
प्रेम से नफरत करेगी राही-अनुपमा (Anupamaa Upcoming Episode)
जब से अनुपमा सीरियल में प्रेम के परिवार यानि कि कोठारी फैमिली की एंट्री हुई है, तब से इस शो में ड्रामा काफी बढ़ गया है। वहीं अब अनुपमा सीरियल का जबरदस्त प्रोमो सामने आया है, जो दर्शकों के होश उड़ा देगा। जी हां! बहुत ही जल्द अनुपमा सीरियल में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है। प्रोमो की बात करें तो अनुपमा और राही के सामने बहुत ही जल्द प्रेम की सच्चाई सामने आने वाली है, जी हां! उन्हें पता चलेगा कि प्रेम कोठारी फैमिली का ही हिस्सा है।
देखना काफी दिलचस्प होगा कि जब अनुपमा और राही को पता चलेगा कि प्रेम कोठारी परिवार से बिलॉन्ग करता है तो दोनों के होश उड़ जाएंगे, क्योंकि प्रेम ने बताया था कि वह अनाथ है, उसका कोई परिवार नहीं, इस वजह से उसने अनुपमा के घर में रहने की जगह मांगी थी और वह अनुपमा की रसोई में काम भी करता था। वहीं अब जब ये सच अनुपमा के साथ ही पूरे परिवार को पता चलेगा तो सभी शॉक्ड हो जाएंगे, क्योंकि अनुपमा और राही की कोठारी परिवार से अच्छी खासी बहस हो जाती है। बता दें कि आने वाले दिनों में अनुपमा सीरियल में काफी कुछ धमाका होने वाला है, वहीं ये भी देखना दिलचस्प होगा कि प्रेम का सच पता चलते ही क्या अनुपमा उससे रिश्ता तोड़ देगी और राही यह सच जान कैसे रिएक्ट करेगी।