Anupamaa Upcoming: अनुपमा के मुंह पर पैसा फेंकेगा पराग, रखेगा बड़ी शर्त, राही-प्रेम का दुश्मन बनेगा ये शख्स
Anupama Upcoming Twist: अनुपमा सीरियल में नजर आ रहे प्रेम के रईस परिवार की भी शो में एंट्री हुई है, वहीं अब प्रेम के पिता अनुपमा के सामने एक बड़ी शर्त रखने वाले हैं।;
Anupama Upcoming Twist: अनुपमा सीरियल की कहानी ही मेकर्स ने पूरी बदल दी है, जी हां! कहानी कहां से शुरू हुई थी और अब अनुपमा की कहानी जहां पहुंची है, उसका शुरुआत से कुछ लेना देना ही नहीं है, लेकिन फिर यह शो दर्शकों का पसंदीदा बना हुआ है। अनुपमा के आधे से ज्यादा पुराने किरदार शो को छोड़ चुके हैं, और कई नए किरदारों की अभी हाल ही में सीरियल की एंट्री हुई है। अनुपमा सीरियल में नजर आ रहे प्रेम के रईस परिवार की भी शो में एंट्री हुई है, वहीं अब प्रेम के पिता अनुपमा के सामने एक बड़ी शर्त रखने वाले हैं।
अनुपमा के मुंह पर पैसे फेंकेगा पराग (Anupama Upcoming Episode)
अनुपमा सीरियल में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है, जी हां! अनुपमा और प्रेम का परिवार आमने सामने आ गए हैं, हालांकि अब तक यह खुलासा नहीं हुआ है कि प्रेम कोठारी परिवार से बिलॉन्ग करता है। लेकिन अब आने वाले एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि प्रेम के पिता पराग खुद अनुपमा से मिलकर प्रेम की सच्चाई बताते हैं, अनुपमा यह जान हैरान रह जाती है कि प्रेम पराग का बेटा है।
वहीं जब अनुपमा पराग से कहती है कि उसे नही पता था कि प्रेम उसका बेटा है, तो पराग अनुपमा की खूब ताने मारता है। पराग अनुपमा को सिर्फ ताने ही नहीं मारता, बल्कि उसके मुंह पर पैसा भी फेंकता है ताकि अनुपमा और उसका परिवार प्रेम से दूर रहे, पराग अनुपमा को गोल्ड डिगर भी कह देता है। पराग तो यह भी साफ साफ कह देता है कि राही और प्रेम की शादी कभी नहीं होगी। पराग प्रेम संग अनुपमा की बेटी राही का रिश्ता जोड़ने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं है।
वहीं अब आने वाले दिनों में अनुपमा शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा प्रेम का सच बर्दाश्त नहीं कर पाएगी, उसके दिमाग में बार-बार प्रेम का झूठ गूंज रहा है, वह जैसी ही पराग से मिलकर घर आएगी, प्रेम को जोरदार थप्पड़ मारेगी, इसके बाद कहानी में असली ट्विस्ट शुरू होगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब अनुपमा खुद राही और प्रेम को एक दूसरे से अलग करेगी, क्योंकि उसे पराग की बातों का बहुत बुरा लगा है। फिलहाल देखना दिलचस्प होने वाला है कि अनुपमा सीरियल में आने वाले दिनों में क्या जबरदस्त धमाका होगा।