Anupamaa Twist: गौतम करेगा प्रेम-राही की शादी में हंगामा, प्रार्थना देगी साथ, गौतम के कांड पर डालेगी पर्दा

Anupamaa Upcoming Episode: प्रेम और राही की शादी वाले दिन तो और भी भयंकर ट्विस्ट आने वाला है, जिससे जुड़ा अपडेट मिल चुका है, आइए बताते हैं।;

Update:2025-03-07 18:11 IST

Anupamaa Upcoming Episode

Anupamaa Twist: अनुपमा सीरियल में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। जी हां! शो में प्रेम और राही की शादी का ट्रैक इतने महीनों से चल रहा है, इस शादी में इतने सारे हंगामे हो रहें हैं कि दर्शकों को अनुपमा सीरियल देखने में मजा ही आ जा रहा है और यही वजह है कि शो की TRP भी इन दिनों हाई है। वहीं अब प्रेम और राही की शादी वाले दिन तो और भी भयंकर ट्विस्ट आने वाला है, जिससे जुड़ा अपडेट मिल चुका है, आइए बताते हैं।

प्रेम और राही की शादी में होगा धमाका (Anupamaa Upcoming Episode)

अनुपमा सीरियल में इन दिनों दर्शक देख रहें हैं कि प्रेम और राही की शादी के लगभग सभी प्री वेडिंग फंक्शन में जमकर हंगामा हुआ, शादी कई बार टूटी, लेकिन फिर अंत में कोठारी मान गए और अब प्रेम और राही की शादी फाइनली हो रही है। प्रेम अपने परिवार के साथ नाचते गाते राही को लेने निकल पड़ा है, शादी में खूब मस्ती होती है, लेकिन वहीं अब शादी में भी जबरदस्त हंगामा भी होने वाला है।


प्रेम और राही की वरमाला हो जाती है, शादी संपन्न होती है, तभी गौतम वहां आ धमकता है और फिर शुरू होता है हंगामा। बता दें कि शादी से पहले अनुपमा गौतम को जोरदार थप्पड़ भी जड़ देती है, इस वजह से बौखलाया हुआ गौतम शादी में हंगामा करने लगता है। प्रेम को भी गौतम का सच पता होता है, इस वजह से वो गौतम पर भड़क उठता है, वह सभी घरवालों को गौतम का सच बताता है, जिसके बाद पराग प्रार्थना से पूछता है कि क्या ये सच है, लेकिन प्रार्थना झूठ बोल देती है, वह प्रेम और राही का साथ न देकर गौतम का साथ देती है और कहती है कि वे सब झूठ बोल रहें हैं। यकीनन गौतम ने प्रार्थना को धमकी दी है, जो अब आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा। अब देखने में मजा आएगा कि आखिर किस वजह से प्रार्थना ने घरवालों को सच नहीं बताया, और अब मोटी बा और पराग कैसे इन सब रिएक्ट करेंगे।

Tags:    

Similar News