Anupamaa Upcoming: शादी से पहले रोमांस में चूर होंगे राही-प्रेम, अनुज की होगी जल्द वापसी
Anupamaa Upcoming Twist: चलिए बताते हैं कि अब अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में क्या ट्विस्ट आने वाला है।;
Anupamaa Upcoming Twist
Anupamaa Upcoming Twist: स्टार प्लस के नंबर वन शो अनुपमा में एक के बाद एक धमाकेदार ट्विस्ट आ रहा है, जी हां! मेकर्स शो को नंबर बन पर बनाया रखने के लिए कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट लेकर आ रहें हैं। जैसा कि आप जानते होगे कि इन दिनों अनुपमा की कहानी प्रेम और शादी का जश्न चल रहा है, लेकिन इसी शादी के जश्न के बीच शाह और कोठारी परिवार के बीच ताना बाना भी चल था है, जी हां! कोठारी परिवार अनुपमा व उसकी फैमिली को नीचा दिखाने में एक भी कसर नही छोड़ रहा है, लेकिन प्रेम शाह परिवार की ढाल बनकर खड़ा हुआ है, चलिए बताते हैं कि अब अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में क्या ट्विस्ट आने वाला है।
अनुपमा अपकमिंग ट्विस्ट (Anupamaa Upcoming Twist)
अनुपमा सीरियल में आए दिन ड्रामा हो रहा है, मोटी बा शादी के बाद राही का नाम बदलना चाहतीं हैं और इस वजह से उन्होंने शादी के कार्ड में भी राही की जगह सुमन नाम लिखवाया हुआ है। अब देखना होगा कि जब प्रेम को ये बात पता चलती है तो वो क्या नया बवाल खड़ा करता है। वहीं इसी बीच अब प्रेम और राही एक साथ कुछ रोमांटिक पल बिताते नजर आएंगे। मोटी बा अपने अलग नियम लेकर चलतीं हैं, उन्होंने प्रेम और राही की मिलने से मना किया था, लेकिन अब प्रेम घरवालों से छिपकर राही के पास जाता है और उसके साथ रोमांटिक होता है, राही मना करती है कि किसी ने देख लिया तो बवाल हो जाएगा, लेकिन प्रेम है कि राही की बात सुनता ही नहीं है, और वह राही संग कुछ प्यार भरे पल बिताते है। यानी कि अब आने वाले एपिसोड को दर्शकों को राही और प्रेम का भर-भर कर रोमांस देखने को मिलने वाला है।
क्या अनुज की होगी वापसी (Anupama New Episode Update)
अनुज कपाड़िया की अनुपमा सीरियल में वापसी करने को लेकर काफी समय से खबरें आ रहीं हैं, लेकिन अब तक अनुज कपाड़िया की वापसी नहीं हुई है। वहीं अब फिर मेकर्स ने हिंट दिया है अनुज की शो में वापसी हो सकती है। दरअसल हाल ही के एपिसोड में अनुपमा अपने पति अनुज को मिस करते नजर आईं, दरअसल अनुपमा को वैलेंटाइन डे के खास मौके पर अनुज की याद आई, अनुपमा अनुज की फोटो लेकर उन्हें याद कर इमोशनल हो जाती है, वह कहती है - आपने कहा था कि मैं यूं जाऊंगा और यूं वापस आऊंगा, मैं आपका अब तक इंतजात कर रहीं हूं, लौट आइए अनुज, प्लीज एक बार लौट आइए। आपकी बहुत याद आती है। अनुपमा के इसी डायलॉग से एक बार फिर हल्ला मचा गई है कि अनुज की अनुपमा सीरियल में वापसी हो सकती है। फिलहाल अनुज की वापसी होगी या नहीं, ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा।