Naam के बाद एक और पुरानी फिल्म रिलीज होने को तैयार, Anurag Kashyap ने किया डायरेक्ट, जानें अब तक क्यों नहीं हुई रिलीज
Anurag Kashyap Film Paanch: अनुराग कश्यप की फिल्म का टाइटल पांच है, जो करीब 22 साल बाद बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।;
Anurag Kashyap Film Paanch: अभी हाल ही में अजय देवगन की 10 साल पुरानी फिल्म Naam सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जो कुछ खास कमाल नहीं दिया पाई। Naam मूवी के बाद अब एक और पुरानी फिल्म थिएटरों में रिलीज होने के लिए तैयार है, जिसका निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया है। जी हां! अनुराग कश्यप की फिल्म का टाइटल पांच (Anurag Kashyap Movie Paanch) है, जो करीब 22 साल बाद बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। आइए बताते हैं कि अब तक ये फिल्म क्यों सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो पाई थी।
अनुराग कश्यप की फिल्म पांच
अनुराग कश्यप अपने बेहतरीन निर्देशन के लिए जाने जाते हैं, उनकी फिल्में इतनी शानदार होती हैं कि दर्शक खूब तारीफ करते हैं। वहीं अब अनुराग कश्यप अपनी सालों पुरानी फिल्म "पांच" को लेकर सुर्खियों में बनें हुए हैं, जो अब अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी। अनुराग कश्यप की फिल्म Paanch से जुड़ी दिलचस्प बात बताएं तो ये फिल्म 2003 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने फिल्म को हरी झंडी नहीं दी, जिसकी वजह से फिल्म आज तक रिलीज नहीं हो पाई थी, लेकिन अब अनुराग कश्यप की मेहनत रंग लाई, क्योंकि अब इतने सालों बाद इस फिल्म को हरी झंडी दिखा दी गई है।
अनुराग कश्यप इस फिल्म से करने वाले थे डायरेक्शन डेब्यू
पांच मूवी से जुड़ी एक और हैरान कर देने वाली बात बताएं तो इस फिल्म से अनुराग कश्यप अपना डायरेक्शन डेब्यू करने वाले थे, लेकिन जब फिल्म रिलीज नहीं हुई तो, उन्हें दूसरी फिल्म से अपना डेब्यू करना पड़ा। अब सवाल ये उठता है कि आखिर कार सेंसर बोर्ड की तरफ से फिल्म को हरी झंडी क्यों नहीं मिली, तो दरअसल फिल्म के कई सीन्स और सब्जेक्ट से सेंसर बोर्ड को ऐतराज था, जिस तरह का वॉयलेंस फिल्म में दिखाया गया था, इसे देख सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया था। लेकिन अब 22 साल बाद अनुराग कश्यप की इस फिल्म को दर्शक देख सकेंगे। देखना होगा कि 2003 में बनीं अनुराग कश्यप की इस फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है। अनुराग कश्यप की इस फिल्म में के के मेनन, तेजस्विनी कोल्हापुरे और आदित्य श्रीवास्तव हैं, ये फिल्म 2025 में रिलीज की जायेगी, लेकिन अब तक डेट का खुलासा नहीं हुआ है।