सुल्तान की अकीरा का न्यू अंदाज़ ,'फिलौरी' में कुछ ऐसा किरदार निभाएंगी अनुष्का
NH-10 के बाद फिलौरी अनुष्का की दूसरी प्रोडक्शन फिल्म होगी,जिसको लेकर वो काफी ज़्यादा एक्साइटेड हैं।फिल्म के डायरेक्शन की डोर डेब्यूटेंट अनशई लाल के हाथ में है ,जिनके लिए उनकी डायरेक्शन का फर्स्ट एक्सपीरियंस होगा।;
मुंबई :'रब ने बना दी जोड़ी' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हॉट गर्ल अनुष्का अपनी अपकमिंग फिल्म 'फिलौरी' में एक अलग अंदाज़ में नज़र आएंगी।फिल्म में वो एक फनी घोस्ट का किरदार निभाएंगी।'फिलौरी' में एक्शन और कॉमेडी के साथ-साथ लव का फ्लेवर भी मिलेगा।
NH-10 के बाद फिलौरी अनुष्का की दूसरी प्रोडक्शन फिल्म होगी,जिसको लेकर वो काफी ज़्यादा एक्साइटेड हैं।फिल्म के डायरेक्शन की डोर डेब्यूटेंट अनशई लाल के हाथ में है ,जिनके लिए उनकी डायरेक्शन का फर्स्ट एक्सपीरियंस होगा।
आगे की स्लाइड में पढें फिलौरी से जुडी कुछ और बातें...
फिलौरी में अनुष्का के साथ दिलजीत दोसांझ और 'लाइफ ऑफ़ पाई' के अभिनेता सूरज शर्मा भी नज़र आएंगे।फिल्म की शूटिंग पंजाब में की जाएगी।अनुष्का शर्मा ने फिल्म की रिलीज़ डेट की घोषणा कर दी है।ये फिल्म 31 मार्च 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी।जिसकी जानकारी अनुष्का ने ट्विटर पर भी दी।
आगे की स्लाइड्स में देखें अनुष्का की कुछ और फोटोज...