Arti Singh Wedding: मुंबई के इस्कॉन मंदिर में दीपक की हुई आरती, शादी की पहली तस्वीर आई सामने

Arti Singh Marriage Pic: गोविंदा की भांजी व बिग बॉस 13 फेम आरती सिंह की शादी मुंबई के इस्कॉन मंदिर में बहुत-ही सादगी तरीके से संपन्न हुई है, देखे तस्वीरे;

Written By :  Shikha Tiwari
Update:2024-04-25 22:30 IST

Arti Singh Wedding Pic

Arti Singh Wedding Pic: बॉलीवुड स्टार गोविंदा की भांजी व बिग बॉस 13 फेम आरती सिंह ने आज यानि 25 अप्रैल 2024 को मुंबई के इस्कॉन मंदिर में पति Deepak Chauhan के साथ बहुत-ही सादगी से शादी की, आरती ने शादी से पहले के सारे फंक्शन काफी धूमधाम से सेलिब्रेट किया। लेकिन उन्होंने अपनी शादी के लिए मुंबई का इंस्कॉन मंदिर चुना और भगवान के सामने अपने मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन दीपक चौहान संग सात फेरे लिए। तो वहीं, 23 को आरती की संगीत सेरेमनी थी। जिसमें टीवी जगत से लेकर बॉलीवुड तक के सितारों ने सिरकत किया। लेकिन आरती सिंह के मामा यानि बॉलीवुड स्टार Govinda नहीं आए। जिसपर आरती की भाभी कश्मिरा शाह ने गोविंदा को अपना ससुर कहते हुए कहा कि उन्हें आरती की शादी में शिरकत करना चाहिए। उनकी नाराजगी उनसे और कृष्णा से है, इसमें आरती को नहीं पीसना चाहिए। 

आरती सिंह ने लिए दीपक चौहान संग फेरे (Arti Singh Wedding Pic)-


 आरती सिंह (Arti Singh) की शादी की पहली तस्वीर आई सामने दूल्हा बने दीपक चौहान (Deepak Chauhan) बारात लेकर पहुंचे इस्कॉन मंदिर 


बिग बॉस 13(Bigg Boss 13)के सारे प्रतियोगी आरती सिंह की शादी में हुए शामिल




दीपक चौहान और आरती सिंह की जयमाला की पहली तस्वीर सामने आई (Arti Singh Wedding Pic)


आरती सिंह के भैया और भाभी की पहली तस्वीर सामने आई 


आरती सिंह (Arti Singh Wedding Pic) की शादी में शामिल हुई उनकी बेस्ट फ्रेंड बिपाशा वशु पति करण के साथ

Tags:    

Similar News