Bigg Boss 18 Eviction: बिग बॉस में अचानक होगा डबल एविक्शन, अविनाश मिश्रा-रजत दलाल दोनों होंगे बाहर

Avinash Mishra and Rajat Dalal Fight: बिग बॉस के घर में अविनाश मिश्रा और दिग्विजय राठी के बीच जबरदस्त हाथापाई हुई है|

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-12-05 09:10 IST

Avinash Mishra and Rajat Dalal Fight

Bigg Boss 18 Double Eviction: बिग बॉस 18 का घर जंग का मैदान बन चुका है, जी हां! शो जैसे-जैसे फिनाले की ओर बढ़ रहा है, वैसे ही घर में और अधिक घमासान हो रहा है। महज छोटी-छोटी बात पर घरवाले हाथापाई पर उतर आ रहे हैं। अब फिर बिग बॉस के घर में भयंकर बवाल मचने वाला है, जिसका प्रोमो सामने आ चुका है। इस बार बिग बॉस के घर में अविनाश मिश्रा और दिग्विजय राठी के बीच जबरदस्त हाथापाई हुई है, ऐसे में अब बात यहां तक पहुंच आई है कि घर से दोनों को बाहर भी निकाला जा सकता है, आइए बताते हैं कि पूरा मामला क्या है।

अविनाश मिश्रा-रजत दलाल एविक्शन (Avinash Mishra Rajat Dalal Eviction)

बिग बॉस के घर में एक बार फिर छोटी से बात को लेकर कंटेस्टेंट्स के बीच हाथापाई हो गई है, जी हां! इस बार अविनाश मिश्रा और दिग्विजय राठी के बीच हाथापाई हुई है, इनके बीच इतनी भयानक हाथापाई हुई है कि बात एविक्शन तक पहुंच गई है। अब यदि आपको बताएं कि लड़ाई किस बात पर हुई है तो दरअसल घर में एक पार्ले-जी टास्क होता है और इस टास्क को दिग्विजय राठी जीत जाते हैं और उन्हें पार्ले-जी के बिस्किट्स मिलते हैं। वहीं जब ईशा सिंह उनके बिस्किट्स में से एक बिस्किट उठाती हैं तब दिग्विजय कहते हैं - पूछकर ले। बस इसी बिस्किट की वजह से अविनाश मिश्रा और दिग्विजय राठी के बीच हाथापाई हो जाती है, इस लड़ाई में रजत दलाल भी कूद पड़ते हैं और धक्का मुक्की भी होती है।


अविनाश मिश्रा, दिग्विजय राठी और रजत दलाल के बीच हुई हाथापाई और धक्का मुक्की की वजह से अब बिग बॉस ने घरवालों से वोटिंग करवाई है कि अविनाश मिश्रा या फिर रजत दलाल में किसे घर से बेघर किया जाना चाहिए। वहीं अब आप सोच रहें होंगे कि रजत दलाल इस लड़ाई में क्यों कूदे तो दरअसल दिग्विजय राठी ने अविनाश मिश्रा संग लड़ाई के दौरान कुछ कमेंट पास किया, जिसकी वजह से रजत दलाल दिग्विजय राठी की मारने के लिए दौड़ते हैं।

Full View

रजत दलाल या अविनाश मिश्रा कौन होगा बाहर (Rajat Dalal Avinash Mishra Fight)

घरवालों की वोटिंग के आधार पर रजत दलाल घर से बाहर जा सकते हैं, क्योंकि ज्यादा वोट अविनाश को मिले हैं, लेकिन अब ये फैसला सलमान खान द्वारा लिया जाएगा, देखना होगा कि अविनाश मिश्रा और रजत दलाल में किसे सलमान खान बाहर का रास्ता दिखाते हैं।

Tags:    

Similar News