Bigg Boss 18 फेम Avinash Mishra ने कर दी बड़ी गलती, अब टॉप 3 में नहीं पहुंच पाएंगे
Avinash Mishra Latest Video: अविनाश मिश्रा ने बिग बॉस के घर में ऐसी गलती कर दी है, जिसकी वजह से कहा जा रहा है कि अविनाश मिश्रा अब टॉप 3 में भी नहीं पहुंच पाएंगे।;
Bigg Boss 18 Fame Avinash Mishra: बिग बॉस 18 का फिनाले वीक शुरू हो चुका है, अब सिर्फ चार दिनों बाद बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले है, जिसके बाद बिग बॉस सीजन 18 को उसका विनर भी मिल जाएगा। फिनाले से पहले बिग बॉस के घर में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है, वहीं हाल ही में खबर आई है कि बिग बॉस के घर से एक और खिलाड़ी बेघर हो गया है, जी हां! शिल्पा शिरोडकर एविक्ट हो गईं हैं। इसी बीच अब अविनाश मिश्रा ने बिग बॉस के घर में ऐसी गलती कर दी है, जिसकी वजह से कहा जा रहा है कि अविनाश मिश्रा अब टॉप 3 में भी नहीं पहुंच पाएंगे।
अविनाश मिश्रा ने मीडिया संग की बत्तमीजी (Avinash Mishra Latest Video)
बिग बॉस 18 की खूब चर्चा हो रही है, ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि यह शो फिनाले वीक में पहुंच गया है, पूरे देश की जनता यह जानने के लिए उत्सुक है कि बिग बॉस 18 का विनर कौन बनेगा। इसी बीच बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट अविनाश मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो कि मीडिया राउंड के दौरान का है, इस वीडियो में अविनाश मिश्रा मीडिया संग बत्तीमीजी करते दिख रहें हैं, अविनाश मिश्रा का ऐसा रूप देख बहुत से दर्शकों का कहना है कि अपनी इस हरकत की वजह से अब अविनाश टॉप 3 से पहले ही आउट हो जाएंगे।
अविनाश मिश्रा के वायरल वीडियो की बात करें तो वीडियो में एक रिपोर्टर संग अविनाश मिश्रा की बहस हो जाती है। अविनाश मिश्रा उस रिपोर्टर को यह तक बोल देते हैं कि आपको बिग बॉस में आना चाहिए। यह वीडियो पूरे इंटरनेट पर वायरल हो गया है और यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहें हैं। जहां कुछ दर्शक अविनाश की साइड ले रहें हैं, वहीं बहुत से दर्शक रिपोर्टर के साइड हैं। रिपोर्टर संग अविनाश का इस तरह का बर्ताव देख कुछ यूजर्स का यह भी कहना है कि अब ये टॉप 3 में भी नहीं जा पाएगा, क्योंकि अविनाश को दर्शकों की नफरतों का सामना करना पड़ रहा है। अविनाश की बत्तमीजी की असर उनके गेम पर पड़ सकता है।
बिग बॉस 18 टॉप 3 (Bigg Boss 18 Top 3)
शिल्पा शिरोडकर बिग बॉस से बाहर हो गईं हैं और अब बिग बॉस के घर में चुम दरांग, ईशा सिंह, रजत दलाल, करणवीर मेहरा, विवियन डिसेना और अविनाश मिश्रा बचे हुए हैं। वोटिंग ट्रेंड देखें तो टॉप 3 में रजत दलाल, करणवीर मेहरा और विवियन डिसेना पहुंचेंगे, वहीं चुम दरांग, ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा टॉप 3 से पहले बाहर हो जाएंगे, फिलहाल रिजल्ट बदल भी सकता है।