फिल्म 'ड्रीम गर्ल' में आयुष्मान खुराना निभाएंगे इतने सारे किरदार

निर्देशक राज शांडिल्य ने कहा है कि उनकी पहली फिल्म 'ड्रीम गर्ल' एक मधुर एवं सरल कॉमेडी फिल्म है, जिसमें आयुष्मान खुराना एक ऐसे पुरुष किरदार की भूमिका में नजर आएंगे जो सीता, द्रौपदी और राधा जैसी महिलाओं की तरह सजता-संवरता है।

Update: 2019-05-02 14:57 GMT

मुम्बई: निर्देशक राज शांडिल्य ने कहा है कि उनकी पहली फिल्म 'ड्रीम गर्ल' एक मधुर एवं सरल कॉमेडी फिल्म है, जिसमें आयुष्मान खुराना एक ऐसे पुरुष किरदार की भूमिका में नजर आएंगे जो सीता, द्रौपदी और राधा जैसी महिलाओं की तरह सजता-संवरता है।

यह भी पढ़ें...इस महिला के आगे नीता अम्बानी का भी शौक भी पड़ जाता है फीका, जानें इसके बारें में सबकुछ

एकता कपूर द्वारा निर्मित इस फिल्म के सितंबर में प्रदर्शित होने की उम्मीद है। राज ने पीटीआई-भाषा को बताया, "मैं फिल्म के बारे में ज्यादा नहीं बता सकता, लेकिन इसका शीर्षक ही कहानी के बारे में काफी कुछ बताता है। मैं आपको यह बता सकता हूं कि आयुष्मान फिल्म में रामायण की सीता, महाभारत की द्रौपदी और कृष्ण लीला की राधा बने हैं। वह ये सब क्यों और कैसे बने, यही फिल्म की कहानी है।"

यह भी पढ़ें...राहुल गांधी- अनिल अंबानी, मेहुल चौकसी…वो नरेंद्र मोदी के मालिक हैं

राज ने कहा कि फिल्म की शूटिंग का स्थान मथुरा है और आयुष्मान इसमें स्थानीय उच्चारण के साथ हरियाणवी और हिंदी बोलते हुए सुने जा सकेंगे।

भाषा

Tags:    

Similar News