Vampires Of Vijay Nagar: आयुष्मान खुराना रश्मिका मंधाना इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में आएंगे नजर
Vampires Of Vijay Nagar Release Date: रश्मिका मंधाना और आयुष्मान खुराना के हाथ एक हॉरर कॉमेडी फिल्म लगी है, जानिए कबतक रिलीज होगी फिल्म व अन्य जानकारी;
Vampires Of Vijay Nagar Movie: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और रश्मिका मंधाना (Rashmika Mandanna) पहली बार किसी फिल्म में साथ नजर आएंगे। और ये इससे भी दिलचस्प बात ये है कि फिल्म की कहानी हॉरर कॉमेडी पर आधारित होगी। क्योंकि इस फिल्म का निर्माण स्त्री, स्त्री 2, रूही और मुंज्या के निर्देशक दिनेश विजान द्वारा किया जा रहा है। जो कि हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स के सबसे सफल निर्माता माने जाते हैं। अब वो बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना और साउथ की मशहूर एक्ट्रेस रश्मिका मंधाना के साथ एक हॉरर कॉमेडी फिल्म लेकर आ रहे हैं। चलिए जानते हैं आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंधाना की फिल्म के बारे में
आयुष्मान खुराना रश्मिका मंधाना नजर आएंगे वैम्पायर्स ऑफ विजयनगर मूवी (Ayushmann Khurrana Rashmika Mandanna Vampires Of Vijay Nagar Movie)-
रिपोर्टस कि मानें तो दिनेश विजान और आदित्य सतपोदार ने आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंधाना पिशाचों की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म वैम्पायर्स ऑफ विजय नजर में मुख्य किरदार की भूमिका निभाएंगे। आयुष्मान खुराना और दिनेश विजान ने पहली बार एक साथ काम करने जा रहे हैं। कुछ समय पहले से ही वैम्पायर्स ऑफ विजय नगर (Vampires Of Vijay Nagar Movie) पर चर्चा चल रही थी। अब फिल्म को लेकर तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है।
वैम्पार्यस ऑफ विजय नगर कब रिलीज होगी (Vampires Of Vijay Nagar Release Date)-
सूत्रों कि माने तो मुंज्या की सफलता के बाद वैम्पायर्स ऑफ विजय नगर आदित्य सतपोदर और दिनेश विजान की दूसरी साथ काम करने वाली फिल्म होगी।आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंधाना की फिल्म में एक अलग ही अंदाज है, जो दर्शकों को चौंका देने वाला है। स्क्रिप्ट अभी लेखन के चरण में है। और जल्द ही प्री-प्रोडक्शन का कार्य पूरा हो जाएगा। तो वहीं नवंबर तक फिल्म फ्लोर पर आ जाएगी। और अगले साल यानि 2025 (Vampires Of Vijay Nagar Release Date) तक सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। लेकिन अभी मेकर्स ने फिल्म के रिलीज डेट के बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं साझा की है।
वैम्पार्यस ऑफ विजय नगर कास्ट (Vampires Of Vijay Nagar Cast)-
वैम्पायर्स ऑफ विजय नगर (Cast Of Vampires Of Vijay Nagar Movie) में मुख्य भूमिका में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंधाना नजर आएंगे।