Baby John OTT Release Date: सिनेमाघरों के बाद जानिए किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी बेबी जॉन

Baby John OTT Release Date : एटली की फिल्म बेबी जॉन जिसनें वरूण धवन मुख्य किरदार में हैं, सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, चलिए जानते हैं ओटीटी पर कब रिलीज होगी

Report :  Shikha Tiwari
Update:2024-12-25 11:37 IST

Baby John OTT Release Date 

Baby John OTT Release Date:  वरूण धवन की एटली आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद दर्शकों को फिल्म के ओटीटी पर रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है। जो दर्शक बेबी जॉन को सिनेमाघरों में नहीं देखने गए हैं। वो Baby John Movie के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। चलिए जानते हैं कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म वरूण धवन, एटली की फिल्म बेबी जॉन (Baby John Movie) रिलीज होगी। 

बेबी जॉन मूवी कब ओटीटी पर रिलीज होगी (Varun Dhawan Movie Baby John OTT Release Date In Hindi)-

बेबी जॉन एक साहसी और ईमानदार पुलिसवालें के सात ही साथ एक सुरक्षात्मक पिता की कहानी है। जो अपनी पत्नी की मृत्यु के बाद उसके कहने पर पुलिस की नौकरी छोड़कर एक गुमनामी का जिंदगी जी रहा है। और बेटी के साथ एक रेस्तरां चला रहा है। वह अपनी बेटी से बहुत प्यार करता है। पत्नी की मृत्यु के बाद खुशी की टीजर उसके पिता यानि जॉन को पसंद करने लगती हैं। और उनको जॉन के पिछली जिंदगी के बारे में पता चल जाता है। जिसके बाद से जॉन का अतीत एक बार फिर से उसके पीछे पड़ जाता है। क्या होता हैं आगे ये सब जानने के लिए पूरी फिल्म देखनी होगी। 

एटली की कहानी बहुत बड़ी है लेकिन थोड़ी पुरानी भी है। फिल्म (Baby John Movie) को बहुत बड़े पैमाने पर बनाया गया है और इसे उचित तरीके से संभाला गया है। पिता और बेटी के बीच का रिश्ता प्यार है, जबकि रोमांटिक ट्रैक में भी कुल पल हैं। निष्पादन कुल मिलाकर संतोषजनक है लेकिन कुछ जगहों पर यह बेहतरीन है। सेंटर फ्रेश और एस्ट्रल पाइप्स का उत्पाद प्लेसमेंट काफी हद तक आपके सामने है। 

यदि फिल्म में वरूण धवन(Varun Dhawan) की पर्फार्मेंश की बात करें तो एक्शन सीन्स और एक्टिंग बहुत अच्छी है। लेकिन वरूण धवन डीसीपी के पद के लिए काफी युवा हैं। जिसकी वजह उनके ऊपर ये रोल उतना अच्छा नहीं लग रहा है। इसके अलावा जैकी श्रॉफ ने खलनायक की भूमिका बेहतरीन निभाई है। कीर्थि सुरेश का भी बॉलीवुड में डेब्यू शानदार है। राजपाल यादव का भी संवाद अच्छा हैं। तो वहीं सलमान खान का कैमियों का किरदार काफी धमाकेदार है। कुल मिलाकर फिल्म एवरेज है। 

यदि हम Baby John Movie के ओटीटी पर रिलीज होने की बात करें तो बेबी जॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। लेकिन किसी दिन और कब बेबी जॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी इसके बारे में मेकर्स ने किसी प्रकार की ऑफिशियल घोषणा नहीं की है। 

Tags:    

Similar News