‘बाटला हाउस’ के बाद इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म में दिखेंगे John Abraham
John Abraham इस समय अपनी आने वाली फिल्म 'बाटला हाउस' की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं जो कि 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है| जॉन के फैन्स इस फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार भी कर रहे हैं|;
एंटरटेनमेंट डेस्क: John Abraham इस समय अपनी आने वाली फिल्म 'बाटला हाउस' की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं जो कि 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है| जॉन के फैन्स इस फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार भी कर रहे हैं|
लेकिन ताजा मिल रही जानकरियों के मुताबिक़, जॉन ने अपनी अगली एक्शन थ्रिलर फिल्म “अटैक” की एनाउंसमेंट कर दी है| जॉन इससे पहले कई एक्शन थ्रिलर मूवीज में काम कर चुके हैं|
यह भी पढ़ें.... Bollywood: Karan Johor की इस सुपरहिट फिल्म को मेलबर्न में दिखाया जाएगा
एक बॉलीवुड रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्यराज आनंद होंगे| इस फिल्म का निर्माण धीरज वाधवान, अजय कपूर और जॉन की प्रॉडक्शन कंपनी जे.ए. एंटरटेनमेंट करेगी|
आपको बता दें, ये निर्माता इससे पहले जॉन की 'परमाणु' और 'रोमियो अकबर वाल्टर' जैसी फिल्में भी प्रोड्यूस कर चुके हैं|
यह भी पढ़ें.... Bollywood: इस थ्रिलर फिल्म में काम करते हुए नज़र आएँगी Kriti Sanon
‘परमाणु’ स्टार की इस फिल्म के बारे में बात करें तो यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी| जिसकी कहानी काफी दिलचस्प होने वाली है और इसकी शूटिंग इस साल दिसंबर से शुरू हो जायेगी|
बात करें जॉन की तो, वह जल्द ही अनीस बज्मी की फिल्म “पागलपंती” में नज़र आने वाले हैं| जो कि एक मल्टीस्टारर फिल्म होगी| जॉन इसके बाद संजय गुप्ता की फिल्म “गैंगस्टर ड्रामा” में इमरान हाश्मी के साथ भी नज़र आयेंगे |