VIDEO: डांस के साथ रोमांस का पैकेज है टाइगर और दिशा का सॉन्ग ‘बेफिक्रा’

Update:2016-06-29 16:21 IST

[nextpage title="next" ]

गाने बेफिक्रा का एक लुक

मुंबई: बॉलीवुड के डांसिंग स्टार्स में से एक एक्टर टाइगर श्रॉफ के फैंस के लिए अच्छी खबर है हाल ही में ‘बेफिक्र’ नाम से एक म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है। जिसमें टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी अपने डांसिंग मूव्स दिखा रहे हैं। ये वीडियो ऑडियंस को काफी पसंद भी आ रहा है। दोनों की जोड़ी काफी हॉट लग रही है।

आगे की स्लाइड में देखिए डांस का वीडियो

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

गाने में डांस के साथ रोमांस

सभी जानते हैं कि टाइगर श्रॉफ काफी अच्छा डांस करते हैं इस गाने में भी वे अपने मूव्स से दूसरों को दीवाना बनाएंगे बताया जा रहा है कि यह एक रोमांटिक सांग है और दोनों स्टार्स की केमिस्ट्री जबदस्त लग रही है। बता दें कि यह सांग मीत ब्रदर्स ने कंपोज़ किया है और टी-सीरीज ने इसे प्रोड्यूस किया है। यह सांग डांस और रोमांस का फुल पैकेज है।

वहीं टाइगर की कथित गर्लफ्रेंड दिशा पटानी जल्‍द ही अपकमिंग फिल्‍म 'एमएस धौनी: द अनटोल्‍ड स्‍टोरी' में सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आएंगी। मॉडलिंग की दुनिया से फिल्‍मों की रुख करनेवाली एक्ट्रेस दिशा पटानी की य‍ह पहली फिल्‍म है।

Full View

[/nextpage]

 

Tags:    

Similar News