Khesari Lal Yadav Movies: खेसारी लाल यादव की नई फिल्म का ऐलान, धांसू पोस्टर आया सामने

Khesari Lal Yadav Film: भोजपुरी की हिट मशीन खेसारी लाल यादव के फैंस के लिए एक खुशखबरी है। जी हां!! सुपरस्टार अपनी अपकमिंग फिल्म "संघर्ष 2" को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, और अब उनकी इस फिल्म को लेकर नया अपडेट सामने आ गया है, जिसे सुन फैंस खुशी से झूम उठेंगे।;

Update:2023-04-23 17:14 IST
Khesari Lal Yadav Movies (Photo- Social Media)
Khesari Lal Yadav Film: भोजपुरी की हिट मशीन खेसारी लाल यादव के फैंस के लिए एक खुशखबरी है। जी हां!! सुपरस्टार अपनी अपकमिंग फिल्म "संघर्ष 2" को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, और अब उनकी इस फिल्म को लेकर नया अपडेट सामने आ गया है, जिसे सुन फैंस खुशी से झूम उठेंगे।

फिल्म का नया पोस्टर आया सामने

खेसारी लाल यादव की फिल्म "संघर्ष 2" की जबरदस्त चर्चा है। दर्शक फिल्म से जुड़ी अपडेट का बहुत देर से इंतजार कर रहे थे, ऐसे में अभिनेता ने हाल ही में फिल्म का नया पोस्टर रिवील किया है, जो बेहद धमाकेदार है। "संघर्ष 2" का पोस्टर देख खेसारी के फैंस की उत्सुकता दोगुना बढ़ गई हैं।

जानें कब रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर

खेसारी लाल यादव ने "संघर्ष 2" का पोस्टर रिवील किया ही, साथ ही अपने फैंस को यह भी जानकारी दी कि फिल्म का ट्रेलर कब आ रहा है। धांसू पोस्टर जारी करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, "इंतजार खत्म हो गया है... फिल्म का ट्रेलर 25 अप्रैल को सुबह 6 बजे रिलीज होगा।"

वहीं सामने आए खेसारी के पोस्टर के बारे में आपको बताएं तो वह एक नए रूप में नजर आ रहें हैं, उनका लुक बेहद दमदार लग रहा है।

पोस्टर देख फैंस हुए गदगद

खेसारी लाल यादव की फिल्म "संघर्ष 2" का जैसे ही नया पोस्टर सामने आया फैंस खुशी से उछल पड़े। कोई फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहा है तो किसी ने पोस्टर पर प्यार लुटाया है। एक फैन ने लिखा, "मोस्ट अवेटेड ट्रेलर।" तो वहीं दूसरे ने लिखा, "आपका जलवा है खेसारी भैया।" एक अन्य ने लिखा, "जय हो! इसी का इंतजार था।" इसी तरह कमेंट बॉक्स में फैंस ने तारीफों के पुल बांधे हैं।

"संघर्ष 2" फिल्म डिटेल

खेसारी लाल यादव की इस अपकमिंग फिल्म के बारे में आपको डिटेल में बताएं तो इसमें उनके अलावा माही श्रीवास्तव, मेघाश्री, सबा खान, विनोद मिश्रा, रोहित सिंह, वरण्या मल्होत्रा, सुशील सिंह, संजय पांडे, विनीत विशाल, अनूप अरोड़ा, विनोद मिश्रा और सामर्थ चतुर्वेदी जैसे कलाकार हैं। फिल्म को पराग पाटिल ने डायरेक्ट किया है, जबकि वहीं रत्नाकर कुमार, निवेदिता कुमार और कुलदीप श्रीवास्तव इसके प्रोड्यूसर हैं। फिल्म कब रिलीज होगी, इसे लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन 25 अप्रैल को इसका ट्रेलर धमाल मचाने के लिए तैयार है।

Tags:    

Similar News