कांपी फिल्म इंडस्ट्री: अब इस एक्ट्रेस ने सुसाइड किया, जांच शुरू

आज-कल फिल्मी या टीवी की दुनिया से बहुत से एक्टर की किसी न किसी तरफ मौत हो जा रही है। या कोई सुसाइड कर ले रहा है। सबसे ज्यादा चर्चा का मामला सुशांत सिंह राजपूत का चल रहा है।;

Update:2020-08-07 16:54 IST
कांपी फिल्म इंडस्ट्री: अब इस एक्ट्रेस ने सुसाइड किया, जांच शुरू

मुंबई: आज-कल फिल्मी या टीवी की दुनिया से बहुत से एक्टर की किसी न किसी तरफ मौत हो जा रही है। या कोई सुसाइड कर ले रहा है। सबसे ज्यादा चर्चा का मामला सुशांत सिंह राजपूत का चल रहा है। अब खबर आ रही है कि भोजपुरी एक्ट्रेस अनुपमा पाठक ने व्यक्तिगत कारणों की वजह से सुसाइड कर लिया है। ये हादसा रविवार रात की है जब अनुपमा ने फांसी के फंदे पर लट गयी। मरने से पहले उन्होंने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें उन्होंने फांसी लगाने की वजह बताई हैं।

ये भी पढ़ें:बिहारः बीते 24 घंटे में कोरोना के 3646 नए केस मिले, राज्य में अब तक 71794 संक्रमित

एमएमआरडीए की बिल्डिंग में किराए के घर में रहती थीं एक्ट्रेस

एक्ट्रेस मुंबई में दहिसर चेक नाके पर स्थित ठाकुर मॉल के पास एमएमआरडीए की बिल्डिंग में किराए के घर में रहती थीं। पहली वजह उन्होंने लिखा, 'मनीष झा नामक शख्स ने लॉकडाउन के दौरान मई के महीने में मुझसे मेरा दो पहिया वाहन ले लिया था। उस वक्त में अपने मूल निवास पर थी। जब मैं वापस आई तो मनीष ने मुझे मेरी मोटरसाइकिल वापस करने से मना कर दिया।'

वहीं दूसरा कारण लिखा है, 'मैंने एक दोस्त के कहने पर एक विस्डम प्रोडक्शन कंपनी में 10 हजार रुपये का निवेश किया था। कंपनी मुझे मेरा पैसा पिछले साल दिसंबर के महीने में ब्याज समेत वापस करने वाली थी। लेकिन अब वह कंपनी मुझे मेरे पैसे वापस करने में नाटक कर रही है।' उन्होंने मरने से पहले अपने फेसबुक अकाउंट से लाइव हो कर सबको अपनी सारी परेशानियां बताई हैं।

सुशांत सिंह राजपूत मामले में भी सोशल मीडिया पर आवाज उठा चुकी हैं

सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस पर काशीमीरा पुलिस स्टेशन के सीनियर पीआई संजय हजारे ने बताया, 'हम इस केस की छानबीन कर रहे हैं। हालांकि, इनके दोषियों पर कार्रवाई तभी की जाएगी जब सारे तथ्यों की जांच पूरी हो जाएगी।' अनुपमा पाठक ने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में भी सोशल मीडिया पर आवाज उठा चुकी हैं।

ये भी पढ़ें:बाढ़ बनी खौफनाक: एक झटके में तबाह कई जिंदगियां, अभी भी जारी रेड अलर्ट

सुसाइड की लगातार सामने आती घटनाओं में कुशाल पंजाबी, सेजल शर्मा, सुशांत सिंह राजपूत, समीर शर्मा और मनमीत ग्रेवाल शामिल हैं। इन सब में एक चीज कॉमन है कि ये सब डिप्रेशन के शिकार थे।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News