Rani Chatterjee ने छोड़ा फिल्म इंडस्ट्री, अब करेंगी ये काम
Rani Chatterjee Bhojpuri News: रानी चटर्जी ने भोजपुरी इंडस्ट्री को छोड़ नया बिजनेस करना शुरू कर दिया है।;
Bhojpuri Queen Rani Chatterjee: भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी किसी ना किसी कारणवश सुर्खियों में रहती हैं, ज्यादातर लोग उन्हें उनकी शादी की वजह से ट्रोल करते हैं, क्योंकि रानी चटर्जी 44 साल की हो गईं हैं, लेकिन अब तक उन्होंने शादी नहीं की है, ऐसे में फैंस उनसे यही जवाब जानना चाहते हैं कि रानी चटर्जी शादी कब करेंगी। रानी चटर्जी की शादी का तो पता नहीं, लेकिन अब उन्हें लेकर यह बात सामने आ रही है कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी है और दूसरा बिजनेस शुरू कर दिया है।
रानी चटर्जी अब छोड़ देंगी एक्टिंग (Rani Chatterjee Bhojpuri News)
रानी चटर्जी भोजपुरी इंडस्ट्री की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस हैं, वे पिछले कई सालों से भोजपुरी इंडस्ट्री में राज कर रहीं हैं, लेकिन अब उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक ऐसा पोस्ट शेयर कर दिया है, जिसकी वजह से उनके फैंस समझने लगे हैं कि रानी चटर्जी ने भोजपुरी इंडस्ट्री को छोड़ नया बिजनेस करना शुरू कर दिया है। जी हां! रानी चटर्जी का नया बिजनेस ब्यूटी पार्लर का है।
रानी चटर्जी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह एक महिला का ब्यूटी ट्रीटमेंट करते दिखाई दे रहीं हैं। रानी चटर्जी की इसी तस्वीर को देख फैंस यही कमेंट कर रहें हैं कि रानी चटर्जी अब एक्टिंग छोड़ क्या ब्यूटी पार्लर वाला काम करेंगी, इसी तरह कमेंट बॉस में तमाम कमेंट्स देखने को मिल रहा है। आइए बताते हैं कि इन तस्वीरों की क्या सच्चाई है।
क्या है रानी चटर्जी की वायरल फोटो की सच्चाई (Bhojpuri Actress Rani Chatterjee photos)
रानी चटर्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें वे यकीनन ब्यूटी ट्रीटमेंट करते दिखाई दे रहीं हैं, लेकिन ये तस्वीरें उनके खुद के पार्लर की नहीं, बल्कि बिहाइंड द कैमरा की है। बता दें कि रानी चटर्जी अपनी आने वाली फिल्म "प्रिया ब्यूटी पार्लर" की शूटिंग कर रहीं हैं, ये तस्वीरें इसी फिल्म की शूटिंग के सेट की हैं, जिसमें रानी चटर्जी प्रिया ब्यूटी पार्लर का किरदार निभाते दिखाई देंगे।