Rani Chatterjee News: अब इस टेलीविजन शो में नजर आएंगी रानी चटर्जी, खुद कर दिया खुलासा
Rani Chatterjee Television Show: भोजपुरिया क्वीन रानी चटर्जी अपने हालिया रिलीज हुए गाने "बलमुआ चल गईले परदेस" के जरिए जबरदस्त धमाका किए हुए हैं।;
Rani Chatterjee Television Show: भोजपुरिया क्वीन रानी चटर्जी अपने हालिया रिलीज हुए गाने "बलमुआ चल गईले परदेस" के जरिए जबरदस्त धमाका किए हुए हैं। इसी बीच एक्ट्रेस को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है, जो यकीनन उनके फैंस का दिन बना देगी। जी हां!! दरअसल रानी चटर्जी बहुत जल्द एक शो में नजर आने वाली हैं, जिससे जुड़ी जानकारी सामने आ गई है। आइए आपको बताते हैं।
इस टेलीविजन शो में नजर आएंगी रानी चटर्जी
रानी चटर्जी को इंडस्ट्री में काम करते हुए 20 साल हो चुके हैं, अपने 20 साल के करियर में उन्होंने लगभग 200 से अधिक फिल्मों में काम कर लिया है और अभी भी लगातार कर ही रहीं हैं। हालांकि अब रानी चटर्जी सिर्फ भोजपुरी पर्दे पर ही एक्टिव नहीं हैं, बल्कि वेब सीरीज और टेलीविजन शो में भी काम कर रहीं हैं। आज ही उन्होंने अपने नए शो का ऐलान कर दिया है।
रानी चटर्जी ने अपनी इंस्टाग्राम की स्टोरी में अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसके जरिए ही उन्होंने ऐलान किया कि वह बहुत जल्द एक नए शो में नजर आने वाली हैं। बता दें कि रानी चटर्जी के इस नए शो का नाम "बेटी हमारी अनमोल" है।
राकेश पासवान हैं शो के प्रोड्यूसर
रानी चटर्जी के नए शो "बेटी हमारी अनमोल" (Rani Upcoming Show) के बारे में बताएं तो इसे राकेश पासवान प्रोड्यूस कर रहें हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो रानी चटर्जी को भी इस शो के लिए अप्रोच किया गया था और अब एक्ट्रेस ने ऑफिशियल तौर पर इस बार मुहर लगा दी है। रानी ने सोशल मीडिया पर अपना जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह अपने नए टेलीविजन शो के सेट के मेकअप रूम में नजर आ रही हैं। उन्होंने अपना मिरर वीडियो शेयर किया है और साथ ही लिखा है, "नया टेलीविजन शो, बहुत जल्द आ रहा है।" हालांकि रानी इस शो में कौन सा किरदार निभायेंगी, और शो की कहानी कैसी होगी, इसे लेकर अभी ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई है।
आखिरी बार इस टेलीविजन शो में नजर आईं थीं रानी चटर्जी
भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी इससे पहले भी टेलीविजन शो में नजर आ चुकीं हैं। वह आखिरी बार छोटे पर्दे पर दंगल चैनल पर आने वाले शो "मस्तमौली" में दिखाई दी थी, इस शो में उन्होंने महारानी का किरदार निभाया था। वहीं अब एकबार फिर उन्होंने अपने नए शो के जरिए फैंस का मनोरंजन करने के लिए कमर कस चुकीं हैं।