Bhojpuri दिवा Yamimi Singh को मिल गया उनका प्यार, वायरल वीडियो में दिख गई सच्चाई
Bhojpuri Diva Yamini Singh: भोजपुरी की खूबसूरत दिवा यामिनी सिंह (Yamini Singh) का एक वीडियो तेजी से इंटरनेट की दुनिया में वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने प्यार संग नजर आ रहीं हैं।;
Bhojpuri Diva Yamini Singh: इन दिनों लगातार अपने सोशल मीडिया पोस्ट के चलते सुर्खियां बटोरने वाली भोजपुरी की खूबसूरत दिवा यामिनी सिंह (Yamini Singh) का एक वीडियो तेजी से इंटरनेट की दुनिया में वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने प्यार संग नजर आ रहीं हैं। जी हां!! यामिनी सिंह के इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर हल्ला तेज हो गई है, आइए आपको दिखाते हैं।
वायरल हुआ यामिनी सिंह का वीडियो
भोजपुरी अभिनेत्री यामिनी सिंह इन दिनों खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के साथ अपनी अनबन को लेकर लाइमलाइट में बनीं हुईं हैं। उन्होंने बीते दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर कई ऐसे पोस्ट शेयर किए थे, जो कहीं ना कहीं खेसारी लाल से रिलेटेड थे। जहां खेसारी लाल और यामिनी सिंह के बीच हुई अनबन की चर्चाएं अभी खत्म नहीं हुईं हैं, वहीं दूसरी ओर यामिनी सिंह के वायरल हो रहे वीडियो की चर्चा तेज हो गई है। हम यहां जिस वीडियो की बात कर रहें हैं, उसमें उसमें यामिनी सिंह अपने नए प्यार संग नजर आ रहीं हैं। जी हां!! अभिनेत्री सरेआम उसपर अपना प्यार जता रहीं हैं।
आखिर कौन है यामिनी सिंह का नया प्यार
यामिनी सिंह के इस वायरल हो रहे वीडियो (Yamini Singh Viral Video) के बारे में आपको विस्तार से बताएं तो उस वीडियो में यामिनी सिंह अपने फिल्म के सेट पर दिखाई दे रहीं हैं, तभी अचानक कोई आकर उनकी गोद में बैठ जाता है और उन्हें प्यार करने लग जाता है, सिर्फ वही नहीं यामिनी सिंह भी उसे प्यार से गले लगा लेती हैं। वीडियो में यामिनी सिंह जिसके साथ नजर आ रहीं हैं वह कोई नहीं बल्कि एक डॉग है। जी हां!! वह डॉग यामिनी सिंह से खूब लाड लड़ा रहा है। यामिनी सिंह और उस डॉग की बॉन्डिंग देखते बन रही है।
देखें वीडियो -
फिल्म "सरस्वती" से फर्स्ट लुक आया सामने
यामिनी सिंह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म "सरस्वती" (Yamini Singh Film) की शूटिंग में व्यस्त चल रहीं हैं। वहीं उन्होंने अब फिल्म से अपना फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया है। फर्स्ट लुक में यामिनी सिंह व्हाइट कलर की साड़ी पहने चेयर पर बैठकर लैपटॉप में कुछ करते दिखाई दे रहीं हैं। उनका फेस एक्सप्रेशन बेहद सीरियस है। इस फिल्म में यामिनी सिंह के साथ अंशुमन सिंह राजपूत लीड रोल में हैं।