भोजपुरी के इन गानों के साथ न्यू ईयर का जश्न होगा दोगुना

Bhojpuri Party Songs: अब कुछ ही घंटो में साल 2023 खत्म हो जाएगा और नए साल का आगाज हो जाएगा, लेकिन नए साल का जश्न इन भोजपुरी गानों के बिना अधूरा है।

Written By :  Ruchi Jha
Update:2023-12-31 14:06 IST

Bhojpuri Party Songs: साल 2023 खत्म होने में अब बस कुछ ही घंटे बाकी हैं और फिर हर तरफ नए साथ का जश्न होगा। नए साल के स्वागत की हर कोई तैयारियां कर रहा है। ऐसे में अगर आप भी न्यू ईयर पार्टी की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज यहां हम आपको कुछ ऐसे भोजपुरी गानों के बारे में बताएंगे जो आपके न्यू ईयर पार्टी में रंग जमा देंगे, क्योंकि डीजे फ्लोर भोजपुरी गानों के बिना अधूरा है और नए साल का मजा अधूरा कैसे रह सकता है, तो आइए जानते हैं।

भोजपुरी सॉन्ग लाल घाघरा

Full View

वहीं पवन सिंह का गाया हुआ एक और गाना लाल घाघरा भी धमाकेदार गाना है. इस गाने को अपनी पार्टी में जरूर बजाएं.

भोजपुरी सॉन्ग देसी दारू

Full View

अक्षरा सिंह का नया गाना देसी दारू रिलीज हुआ है, जो खूब ट्रेंड में है. इस गाने पर आप अपनी गर्ल गैंग के साथ जमकर डांस कर सकते हैं.

भोजपुरी सॉन्ग लगावे लू जब लिपिस्टिक

Full View

भोजपुरी गानों की बात हो और पवन सिंह का सुपरहिट गाना 'लगावे लू जब लिपिस्टिक' का ज्रिक ना हो, भला ऐसा हो सकता है क्या. इस गाने ने अपनी धून पर पूरी दुनिया झूमने पर मजबूर किया है. ऐसे में इस धमाकेदार गाने के साथ आप अपनी पार्टी की शुरुआत कर सकते हैं.

भोजपुरी सॉन्ग तुमसा कोई प्यारा कोई मासूम नहीं है

Full View

पवन सिंह का गाना ‘तुमसा कोई प्यारा कोई मासूम नहीं है’ भी पार्टी के लिए एकदम फिट बैठता है.

भोजपुरी सॉन्ग पानी पानी

Full View

वहीं अपने प्ले लिस्ट में आप अक्षरा सिंह और खेसारी लाल यादव का गाना ‘पानी पानी’ भी शामिल कर सकते हैं. खास बात बता दें कि इस गाने में बॉलीवुड रैपर बादशाह ने रैप भी किया है.

Tags:    

Similar News