Bhojpuri Songs: देखें आम्रपाली-प्रदीप पांडे का नया वीडियो, इंटरनेट पर बवाल बना 'राजा जी गाल काट लेहब'

Bhojpuri Songs: आम्रपाली दुबे और एक्शन स्टार प्रदीप पांडे चिंटू पर फिल्माया नया वीडियो सॉन्ग ‘राजा जी गाल काट लेहब’रिलीज होते ही इंटरनेट सेंसेशन बन गया है। देखिये वीडियो;

Update:2022-06-18 18:39 IST

Bhojpuri Song:Raja Ji Gaal Kat Lehab (Image Credit-Social Media)

Bhojpuri Song: भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) काफी पॉपुलर हैं और उनकी जोड़ी हर एक्टर के साथ ज़बरदस्त दिखती है। साथ ही एक्ट्रेस की ज़बरदस्त फैन फॉलोइंग भी है। रिलीज़ होते ही उनके गाने हर जगह धूम मचाने लगते हैं। ऐसा ही उनका एक और गाना 'राजा जी गाल काट लेहब' (Raja Ji Gaal Kat Lehab) अब रिलीज़ हो गया है। जिसने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया है।

आम्रपाली दुबे और एक्शन स्टार प्रदीप पांडे चिंटू पर फिल्माया नया वीडियो सॉन्ग 'राजा जी गाल काट लेहब' रिलीज होते ही इंटरनेट सेंसेशन बन गया है। वीडियो को काफी बेहतरीन ढंग से प्रेजेंट भी किया गया है। जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि आम्रपाली एक्टर प्रदीप पांडे चिंटू के साथ रोमांस कर रही हैं। साथ ही प्रदीप अपनी को-एक्ट्रेस से नाराज हैं और वहीँ आम्रपाली उन्हें मनाने का हर जतन कर रहीं हैं। लेकिन वो मान ही नहीं रहे।

इसके बात आम्रपाली उनसे कहती हैं कि 'मुंह जे फुलइबा ता राजा जी गाल काट लेहब'। इस गाने को प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) ने गाया है और इसका म्यूजिक रजनीश मिश्रा ने दिया है जो धमाल मचा रहा है। फिलहाल गाने को जमकर पसंद किया जा रहा है और लगातार गाने के व्यूज भी बढ़ रहे हैं।

Full View

गाने को लोगों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है। अभी कुछ दिन पहले आम्रपाली दूबे और खेसारी लाल यादव का गाना भी लोग खूब पसंद कर रहे थे। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहतीं हैं और अपनी कोई न कोई फोटो या वीडियो भी शेयर करती रहतीं हैं। फिलहाल उनका ये गाना 'मुंह जे फुलइबा ता राजा जी गाल काट लेहब' भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं।  

Tags:    

Similar News