Bhojpuri Gana: रिलीज होते ही वायरल हुआ पवन सिंह का नया गाना मर्दा गर्दा मिली, शिव भक्ति में डूबे पॉवर स्टार
Pawan Singh Bhojpuri Gana: भोजपुरी सिनेमा के किंग ऑफ रोमांस कहे जाने वाले अभिनेता पवन सिंह का जब भी कोई नया गाना रिलीज होता है तो करीब महीनों तक गदर मचाए रहता है।;
Pawan Singh Bhojpuri Gana: भोजपुरी सिनेमा के किंग ऑफ रोमांस कहे जाने वाले अभिनेता पवन सिंह (Pawan Singh) का जब भी कोई नया गाना रिलीज होता है तो करीब महीनों तक गदर मचाए रहता है। उनके सिर्फ रोमांटिक गाने ही नहीं बल्कि भक्ति गाने भी दर्शकों के दिलों में बस जाते हैं। पवन सिंह बैक टू बैक नए गाने के साथ वापसी करते रहते हैं और अब वहीं अभी हाल ही में उनका एक नया गाना रिलीज हुआ है, जो तेजी से सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। पवन सिंह के इस गाने का नाम "मर्दा गर्दा मिली" (Marda Garda Mili) है।
भगवान भोले की भक्ति में लीन हुए पॉवर स्टार
जब से सावन का पावन महीना शुरू हुआ है, तब से लेकर अबतक पवन सिंह के कई भक्ति गाने रिलीज हो चुके हैं। हालिया रिलीज हुआ सिंगल भी भक्ति गाना है, जो दर्शकों के बीच बवाल मचा दिया है। इस गाने में पवन सिंह के साथ अभिनेत्री पल्लवी सिंह नजर आ रहीं हैं। पवन और पल्लवी की जोड़ी ने गाने में जमकर धमाल मचाया है, जिसे देखकर दर्शक झूमने पर मजबूर हो गए हैं।
मिल रहा शानदार व्यूज
पवन सिंह और पल्लवी सिंह का गाना "मर्दा गर्दा मिली" तीन दिन पहले रिलीज हुआ है और अभी से ही इसे 1.1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। इस धमाकेदार गाने को पवन सिंह और शिवानी सिंह ने अपनी आवाज दी है, लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखें हैं जबकि म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिए हैं। पवन सिंह के इस गाने को आप MMB रिकॉर्ड्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।