Bhool Bhulaiyaa 3 Collection Day 4 : भूल भूलैया 3 ने बॉक्स पर दिया सिंघम अगेन को कड़ी टक्कर

Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 4: कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भूलैया 3 बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया है चौथे दिन जानिए;

Update:2024-11-04 18:00 IST

Bhool Bhulaiyaa 3 Collection Day 4

Bhool Bhulaiyaa 3 Collection Day 4: कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भूलैया 3 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है ये फिल्म दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है। तो वहीं फिल्म ने बॉक्स पर मात्र तीन दिनों में 100 करोड़ रूपए तक का कलेक्शन कर लिया है। तो वहीं Bhool Bhulaiyaa 3 का कलेक्शन रूकने का नाम नहीं ले रही है। बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है। चलिए जानते हैं भूल भूलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर चार दिनों में कितना कलेक्शन (Bhool Bhulaiyaa 3 Collection Day 4) किया है। 

भूल भूलैया 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4 (Bhool Bhulaiyaa 3 Collection Day 4)-

भूल भूलैया 3 बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म भूल भूलैया 3 को देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की बंपर भीड़ देखने को मिल रही है। तो वहीं टिकट काउंटर पर काफी अच्छी-खासी कमाई कर रही है। फिल्म तीन दिनों तक बॉक्स ऑफिस पर हाउसफुल रही है। तो वहीं अनील बज्मी की दिवाली रिलीज रिलीज ने अपने शुरूआती सप्ताहांत में पार्क से बाहर निकलते हुए दुनिया भर में 157 करोड़ रूपए (Bhool Bhulaiyaa 3 Total Collection) कमाया है। कार्तिक आर्यन की आज तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। 

भूल भूलैया 3 की टीम के लिए उत्साहजनक बात यह है कि रोहित शेट्टी की मल्टी-स्टारर एक्शन गाथा सिंघम अगने से कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद इसने ये सभी नंबर हासिल किए हैं। जो उसी दिन रिलीज हुई थी। भारत भर में कम स्क्रीन मिलने के बावजूद भूल भूलैया 3 सिंघम अगेन के साथ बराबरी पर है। ट्रेड इनसाइडर्स का कहना है कि भूल भूलैया 3 को 40 प्रतिशत नई स्क्रीन मिलीं जबकि सिंघम अगेन को 60 प्रतिशत मिलीं। इसके बावजूद, भूल भूलैया 3 ने अच्छा प्रदर्शन किया है और वीकेंड पर 70-50 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी दर्ज की है। 

भूल भूलैया 3 की कमाई पर चौथी दिन यानि सोमवार को गिरावट दर्ज की गई है। बता देकि भूल भूलैया 3 ने सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 12 करोड़ रूपए (Bhool Bhulaiyaa 3 Day 4 Collection) तक का कलेक्शन किया है। 

Tags:    

Similar News