Bhool Bhulaiyaa 3: दर्शकों के लिए खुशखबरी, भूल भुलैया 3 को मिले एक्स्ट्रा लेट नाइट शोज

Bhool Bhulaiyaa 3 Extra Show: फिल्म भूल भुलैया 3 को लेकर ऐसी दिलचस्प खबर सामने आ रही है, जिसे सुन फैंस खुशी से उछल पड़ेंगे, तो चलिए फिर बताते हैं।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-11-03 14:38 IST

Bhool Bhulaiyaa 3 Extra Show

Bhool Bhulaiyaa 3 Extra Night Shows: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। 1 नवंबर को रिलीज हुई यह हॉरर कॉमेडी फिल्म कार्तिक आर्यन के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन चुकी है। जी हां! कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर इतनी ताबड़तोड़ कमाई की है, कि उनकी पिछली फिल्मों के सभी रिकॉर्ड टूट चुके हैं। वहीं अब यह फिल्म सिनेमाघरों में छा चुकी है, इसी बीच फिल्म को लेकर ऐसी दिलचस्प खबर सामने आ रही है, जिसे सुन फैंस खुशी से उछल पड़ेंगे, तो चलिए फिर बताते हैं।

भूल भुलैया को मिले 3 एक्स्ट्रा नाइट शोज (Bhool Bhulaiyaa 3 Extra Show)

भूल भुलैया 3 फिल्म की जमकर तारीफ की जा रही है, फिल्म की कहानी से लेकर एक्ट्रेस की एक्टिंग, गानों और लगभग सभी चीजों की सोशल मीडिया पर वाहवाही की जा रही है। दर्शक इतने धड़ल्ले से टिकट खरीद रहें हैं कि अब उन्हें टिकट के लिए भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। दर्शकों की इस मुश्किल को देखते हुए अब मेकर्स ने बड़ा फैसला लिया है। मेकर्स ने भूल भुलैया 3 का लेट नाइट शो भी शुरू कर दिया है, जी हां! यानी कि जिन दर्शकों को फिल्म की टिकटें मिलने में दिक्कत हो रही है, वे अब फिल्म का लेट नाइट शो देख सकते हैं।

कार्तिक आर्यन ने खुद इस खुशखबरी को अपने चाहने वालों के साथ शेयर किया। कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया साथ ही कैप्शन में लिखा, "ऑडियंस ही सब कुछ है।" भूल भुलैया 3 को लेकर फैंस के बीच इतना जबरदस्त क्रेज ही है कि मेकर्स को 3 नए शो शुरू करने पड़े। बता दें कि ये तीन नए शो रात को 1 बजे, 3 बजे और 6 बजे का है। यानी कि अब दर्शक लेट नाइट भी भूल भुलैया 3 एंजॉय कर सकेंगे।

भूल भुलैया 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection)

भूल भुलैया 3 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में आपको बताएं तो इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 36.6 करोड़ की कमाई की, वहीं वर्ल्डवाइड पहले दिन का कलेक्शन 55.30 करोड़ है। दूसरे दिन फिल्म की कमाई की बात करें तो फिल्म ने दूसरे दिन भी 36.5 करोड़ का कारोबार किया।

Tags:    

Similar News