Bhool Bhulaiyaa 3 Vs Singham Again Review: भूल भूलैया 3 और सिंघम अगेन में से कौन-सी फिल्म अच्छी
Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3 Review: सिंघम अगेन और भूल भूलैया 3 दिवाली के अवसर पर रिलीज होगी, जानिए दोनों में से कौन-सी फिल्म ज्यादा बेहतर;
Bhool Bhulaiyaa 3 Vs Singham Again Review: भूल भूलैया 3 और सिंघम अगेन दिवाली के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इन दोनों फिल्मों का दर्शकों को काफी लंबे समय से इंतजार था। क्योंकि दोनों ही फिल्मों की ये तीसरी किस्त है। भूल भूलैया का तीसरा किस्त है और सिंघम अगेन की भी तीसरी किस्त है। फिल्म की एडवांस बुकिंग से ही कंफर्म हो चुका है कि इस बार कौन-सी फिल्म को दर्शक ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
भूल भूलैया 3 और सिंघम अगेन रिव्यू (Bhool Bhulaiyaa 3 Vs Singham Again Review)-
भूल भूलैया 3 रिव्यू (Bhool Bhulaiyaa 3 Review)-
कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भूलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) एक बार फिर से दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार है। इस फिल्म को दर्शकों को काफी लंबे समय से इंतजार था। अब जाकर दर्शकों का ये इंतजार खत्म होने वाला है। तो वहीं फिल्म के गाने और ट्रेलर को पॉजिटिव रिव्यू मिला है। तो वहीं फिल्म की एडवांस बुकिंग में भी दर्शकों ने अच्छा रिस्पांस दिया है। भूल भूलैया 3 का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है। फिल्म में पुरानी मंजूलिका यानि विद्या बालन की वापसी हो चुकी है। तो वहीं विद्या बालन के साथ माधुरी दीक्षित भी नजर आने वाली हैं। इसके अलावा कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमरी रोमांस करती हुई नजर आने वाली हैं। तो वहीं भूल भूलैया 2 के पुराने कास्ट को रिपीट किया गया है। इस बार रूह बाबा का सामना दो-दो मंजूलिका से होने वाला है।
फिल्म की कहानी हॉरर और कॉमेडी से भरपूर है। मंजूलिका तख्त के लिए लड़ती हुई नजर आने वाली है। विद्या बालन और कार्तिक आर्यन तो अपने किरदार में पहले की ही तरह परफेक्ट हैं। लेकिन माधुरी दीक्षित के ऊपर मंजूलिका का किरदार कुछ खास नहीं लग रहा है। तो वहीं फिल्म की कहानी एवरेज है। डर के साथ ही साथ हँसी भी आने वाली है।
सिंघम अगेन रिव्यू (Singham Again Review)-
सिंघम अगेन (Singham Again) के साथ एक बार फिर से रोहित शेट्टी कॉप यूनिवर्स के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। इसके साथ ही सिंघम अगेन में दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ का डेब्यू होने वाला है। सिंघम अगेन दिवाली के अवसर पर रिलीज हो रही है। इसलिए इस बार सिंघम अगेन की कहानी में दर्शकों को रामायण की कहानी को रिक्रिएट किया गया है। करीना कपूर जोकि सिंघम की पत्नी हैं, उनको अर्जुन कपूर जोकि विलेन के किरदार में किडनैप करके ले जाते हैं। करीना कपूर को अर्जुन कपूर के कैद से निकालने के लिए रोहित शेट्टी की पूरी कॉप यूनिरवर्स एक साथ आ जाती है। तो वहीं चुलबुल पांडे के रोल में सलमान खान भी कैमियों करने वाले हैं। इसकी वजह से फिल्म को देखने के लिए दर्शक काफी ज्यादा उत्सुक हैं।
फिल्म में दर्शकों को एक्शन तो भर-भर कर देखने को मिलने वाला है। इसके अलावा कहानी की बात करें तो फिल्म की सबसे कमजोर कड़ी अर्जुन कपूर का विलेन का किरदार होना, कहीं ना कहीं इस वजह से फिल्म ट्रोल रही है। लेकिन भूल भूलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3 Movie) की तुलना में सिंघम अगेन (Singham Again) की तरफ दर्शकों का ज्यादा रूख देखा जा रहा है।