Singham Again और Bhool Bhulaiyaa 3 में से जानिए कौन-सी फिल्म दर्शकों को आई पसंद

Bhool Bhulaiyaa 3 Vs Singham Again Twitter Review: भूल भूलैया 3 और सिंघम अगेन में से कौन-सी फिल्म दर्शकों को आई ज्यादा पसंद जानिए;

Report :  Shikha Tiwari
Update:2024-11-01 12:43 IST

Bhool Bhulaiyaa 3 Vs Singham Again Twitter Review In Hindi

Bhool Bhulaiyaa 3 Vs Singham Again Twitter Review: सिंघम अगेन और भूल भूलैया 3 दोनों ही आज बॉक्स ऑफिस पर दिवाली के अवसर पर रिलीज हुई है। फिल्म का पहला शो मुंबई में सुबह 7 बजे शुरू हुआ था। जिसे देखने के बाद दर्शकों ने अपनी-अपनी राय दी है, कि उनको कौन-सी फिल्म ज्यादा पसंद आई है। तो वहीं एडवांस बुकिंग से क्लियर हो गया है कि कौन-सी फिल्म देखने के लिए दर्शक ज्यादा उत्सुक हैं। चलिए जानते हैं कौन-सी फिल्म देखने के लिए दर्शक ज्यादा उत्सुक नजर आ रहे हैं। 

सिंघम अगेन और भूल भूलैया 3 ट्वीटर रिव्यू (Bhool Bhulaiyaa 3 Vs Singham Again Twitter Review In Hindi)-

सिंघम अगेन ट्वीटर रिव्यू (Singham Again Twitter Review)-

रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स ने दिवाली पर दर्शकों को डबल धमाका दिया है। फिल्म में अजय देवगन के साथ चुलबुल पांडे का दोस्ताना जिसने फिल्म के अगले पार्ट की तरफ इशाारा किया है।


तो वहीं सिंघम अगेन में दर्शकों ने अक्षय कुमार की एंट्री और उनके किरदार की जमकर तारीफ की है। 


सिंघम अगेन के टीम वर्क की भी लोगों ने जमकर तारीफ की है। कैसे रोहित शेट्टी की पूरी कॉप यूनिवर्स ने एक साथ मिलकर सिंघम का सपोर्ट किया है। 


भूल भूलैया 3 ट्वीटर रिव्यू (Bhool Bhulaiyaa 3 Twitter Review)-

भूल भूलैया 3 में इस बार अनीस बज्मी ने भूतिया महल की कहानी दिखाई है। रूहान यानि रूह बाबा और टिल्लू जो कि कोलकाता में रहते हैं। भूत भगाने का नाटक करके लोगों को ठगते हैं। लेकिन एक दिन उनका सामना रियल भूतनी से हो जाता है। फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से तो अच्छे रिव्यू मिले हैं। तो वहीं इस फिल्म को देखने के बाद दर्शकों ने भी ट्वीटर पर अपनी राय साझा की है। 


जहाँ कुछ यूजर्स ने भूल भूलैया 3 के लिए पॉजिटिव रिव्यू दिया है। तो वहीं कुछ ने निगेटिव रिव्यू दिया है। जैसा कि आप देख सकते हैं। 


कार्तिक आर्यन के साथ ही साथ दर्शकों को माधुरी दीक्षित और विद्या बालन की जोड़ी काफी पसंद आई है। 


तो वहीं फिल्म के कुछ सीन्स पर दर्शकों ने कहा कि क्या बेकार ट्वीटस्ट था। कुछ समझ नहीं आया। कुल मिलाकर भूल भूलैया 3 को दर्शकों ने पसंद किया है। क्योंकि इस बार उनको कुछ अलग ही देखने को मिला है। 

Tags:    

Similar News