बिग बॉस में शादी: अनोखे अंदाज़ में किया प्रपोज, VIDEO आया सामने

बिग बॉस 14 में इन दिनों कई ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। कभी वाइल्ड कार्ड एंट्री तो कभी किसी की दोबारा एंट्री। धीरे-धीरे शो काफी मजेदार होता जा रहा है। आज के एपिसोड में कुछ नया होने वाला है।;

Update:2020-11-11 12:33 IST
आज करेंगे राहुल अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज

बिग बॉस 14 में इन दिनों कई ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। कभी वाइल्ड कार्ड एंट्री तो कभी किसी की दोबारा एंट्री। साथ ही कंटेस्टेंट आपस में भी लड़ते नज़र आ रहे हैं। धीरे-धीरे शो काफी मजेदार होता जा रहा है। आज के एपिसोड में कुछ नया होने वाला है। घर के अन्दर प्यार भरा मौसम नज़र आने वाला है, जहा राहुल वैद्य आज अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार के जन्मदिन पर उन्हें शादी के लिए प्रपोज करने वाले हैं। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

शादी के लिए प्रपोज कर रहे राहुल

इस वायरल हो रहे विडियो में राहुल इमोशनल तरीके से दिशा को शादी के लिए प्रपोज करते नजर आए कि घर में मौजूद सारे कंटेस्टेंट्स भावुक हो गए। विडियो में राहुल राहुल कह रहे हैं -आज मेरे लिए बहुत ज्यादा स्पेशल दिन है। मेरी जिंदगी में एक ऐसी लड़की है, जिसका नाम है दिशा परमार। मैं बहुत नवर्स हो रहा हूं। मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि मुझे इतना वक्त क्यों लगा तुम्हें ये कहने के लिए। क्या तुम मुझसे शादी करोगी?'



यह भी पढ़ें: बारिश लाएगी कहर: भयानक ठंड से कांप उठेंगे आप, अलर्ट हुआ जारी

हाथ में रिंग ले कर किया प्रपोज

बता दें, राहुल इस दौरान हाथ में रिंग लिए हुए है साथ ही अपने टीशर्ट पर लिखा Marry Me? जब राहुल ने दिशा को शादी के लिए प्रपोज किया तो सारे कंटेस्टेंट सिटी बजाने लगे। इसके बाद राहुल दिशा से कहते हैं कि मैं तुम्हारे जवाब का इंतजार करूंगा। अब दिशा राहुल से शादी के लिए 'हां' बोलती हैं या 'नहीं' । इसका इंतज़ार सभी को है।

यह भी पढ़ें: बिहार में BJP को मिला बड़ा टॉनिक, पार्टी की नजर अब पश्चिम बंगाल और असम पर

दोस्तो देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें

Tags:    

Similar News