Bigg Boss 18 का ये सदस्य है Shilpa Shinde का फेवरेट, जानिए किसे कर रहीं सपोर्ट

Shilpa Shinde On Bigg Boss 18: बिग बॉस विनर शिल्पा शिंदे ने भी रिवील कर दिया है कि उनका फेवरेट बिग बॉस का खिलाड़ी कौन है, आइए बताते हैं।

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-12-07 14:54 IST

Shilpa Shinde On Bigg Boss 18

Shilpa Shinde On Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 इस समय बेहद दिलचस्प मोड़ पर है, जी हां! शो में इतना ड्रामा देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से शो को दो हफ्तों का एक्सटेंशन भी मिल चुका है। दर्शक अभी से ही अपने-अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट करने में जुट चुके हैं, सोशल मीडिया पर दर्शक बिग बॉस पर अपना खूब रिएक्शन दे रहें हैं, सिर्फ दर्शक ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड से लेकर टीवी सितारे भी बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स पर अपनी राय देते हैं, इसी बीच बिग बॉस विनर शिल्पा शिंदे ने भी रिवील कर दिया है कि उनका फेवरेट बिग बॉस का खिलाड़ी कौन है, आइए बताते हैं।

शिल्पा शिंदे का फेवरेट बिग बॉस सदस्य (Shilpa Shinde On Bigg Boss 18)

शिल्पा शिंदे ने भी बिग बॉस के अपने फेवरेट खिलाड़ी के नाम का खुलासा कर दिया है, जी हां! बता दें कि शिल्पा शिंदे बिग बॉस 11 की विनर रह चुकीं हैं, उन्होंने अपने सीजन में अपने गेम से दर्शकों को इंप्रेस कर दिया था, यही वजह है कि शिल्पा शिंदे के सिर बिग बॉस 11 के विनर का ताज सजा था। वहीं अब शिल्पा शिंदे ने बताया कि वे बिग बॉस 18 में किस कंटेस्टेंट्स का गेम पसंद कर रहीं हैं।


शिल्पा शिंदे ने बिग बॉस 18 के अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स का खुलासा अपने एक इंटरव्यू में किया। शिल्पा शिंदे ने बिग बॉस 18 के बारे में बात करते हुए कहा, "मेरा फेवरेट दिग्विजय राठी हैं, वो जो करना चाहता है, उसे लेकर वह काफी क्लियर है। वह कम उम्र में ही बहुत मेच्योर दिखता है।" शिल्पा शिंदे ने तो साफ कर दिया कि वे बिग बॉस 18 में यदि किसी को सपोर्ट कर रहीं हैं तो वे दिग्विजय राठी ही हैं।

बिग बॉस 18 वीकेंड का वॉर (Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar)

बिग बॉस 18 के वीकेंड के वॉर एपिसोड में इस हफ्ते बहुत धमाका होने वाला है, सबसे पहले तो ये वीकेंड का वॉर फराह खान होस्ट करेंगी और उनके निशाने पर ईशा सिंह हैं। फराह ईशा सिंह की जबरदस्त क्लास लगाएंगी, साथ ही रजत दलाल की भी क्लास लगेगी, वहीं करणवीर मेहरा की फराह खान तारीफ करते दिखाई देंगी।

Tags:    

Similar News