बिग बॉस 12: बेघर होते ही सृष्टि रोडे ने किए कई खुलासे, यहां जानें माजरा

'बिग बॉस’ के सीज़न 12 के 'वीकेंड के वार' में इस बार सृष्टि रोडे घर से बाहर हो गई हैं। यह काफी शॉकिंग एलिमिनेशन था। मगर इसके बाद सृष्टि ने एक बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया है। ये खुलासा रोहित को लेकर है।

Update:2018-11-26 10:53 IST
बिग बॉस 12: बेघर होते ही सृष्टि रोडे ने किए कई खुलासे, यहां जानें माजरा

मुंबई: 'बिग बॉस’ के सीज़न 12 के 'वीकेंड के वार' में इस बार सृष्टि रोडे घर से बाहर हो गई हैं। यह काफी शॉकिंग एलिमिनेशन था। मगर इसके बाद सृष्टि ने एक बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया है। ये खुलासा रोहित को लेकर है। उन्होने इस बार अपने और रोहित के रेलशनशिप को लेकर खुलकर बात की।

यह भी पढ़ें: आनन-फानन में केंद्र सरकार रख रही नींव, नहीं पता कहां बनेगा करतारपुर कॉरिडोर

यही नहीं, सृष्टि ने और भी कई घरवालों को लेकर खुलासे किए हैं। सृष्टि ने कहा कि वह बिग-बॉस में करणवीर को टॉप 1 में और सुरभि को टॉप 2 में देखना चाहती हैं। बता दें, सृष्टि के अलावा रोहित, जसलीन और मेघा नॉमिनेट हुए थे। मगर बेघर सृष्टि हुईं।

यह भी पढ़ें: करतारपुर कॉरिडोर की उपराष्ट्रपति आज रखेंगे नींव, खुल सकता है शांति का रास्ता!

यह भी पढ़ें: नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज में इन पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

Tags:    

Similar News