Bigg Boss 16: एमसी स्टेन ने आखिर क्यों कही गौतम सिंह विग और टीना दत्ता के लिए ये बात, सलमान के सामने बड़ा खुलासा
Bigg Boss 16: एमसी स्टेन ने वीकेंड के एपिसोड में सलमान खान के साथ शेयर किया कि शालीन भनोट, गौतम सिंह विग और टीना दत्ता घर में एक्टिंग कर रहे हैं।;
Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 अपने आगाज़ से ही सबके बीच चर्चा का विषय बना हुआ है शो के कंटेस्टेंट्स इसे और भी ज़्यादा मनोरंजक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। शो में कौन रियल है और कौन फेक ये बात इस शो में कई बार उठ चुकी है वहीँ अब एमसी स्टेन ने वीकेंड के एपिसोड में सलमान खान के साथ शेयर किया कि शालीन भनोट, गौतम सिंह विग और टीना दत्ता घर में एक्टिंग कर रहे हैं।
दरअसल बीते वीकेंड को ही बिग बॉस 16 का प्रीमियर हुआ जो सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहा है। सीजन के होस्ट बॉलीवुड स्टार सलमान खान हैं। पहला वीकेंड का वार एपिसोड बीते कल हुआ जहां सलमान खान ने पहली बार घर में प्रवेश किया था। उन्होंने कंटेस्टेंट्स के लिए स्पेशल डिनर पार्टी भी रखी थी, लेकिन इसमें एक ट्विस्ट था।
पहले वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान घर के अंदर आते हैं और कंटेस्टेंट्स से बातचीत करते नजर आए। उन्होंने अब्दू, गोरी नागौरी और कई अन्य कंटेस्टेंट्स के साथ मजेदार बातचीत की। गोरी नागौरी और सुंबुल तौकीर के बीच डांस कॉम्पिटिशन को भी ऑर्गनाइज़ किया। इसके बाद उन्होंने बताया कि वो 10 कंटेस्टेंट्स को अपने साथ डिनर पर ले जाएंगे, लेकिन हर कंटेस्टेंट को अपना पार्टनर खुद चुनना होगा। डिनर में आने वाले दस प्रतियोगियों में अब्दु रोज़िक, निमृत अहलूवालिया, गौतम सिंह विग, शालिन भनोट, सुंबुल तौकीर, टीना दत्ता, सौंदर्या शर्मा, साजिद खान, एमसी स्टेन और शिव ठाकरे शामिल थे। जिसमे अंकित, प्रियंका और मान्या को सलमान ने डिनर पर इन्वाइट नहीं किया।
डिनर के दौरान, सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स के साथ बातचीत की और उन्होंने रैपर एमसी स्टेन से पूछा कि उन्हें शो में कौन नकली लगता है। उन्होंने शालिन भनोट का नाम लिया, उनकी इस बात ने शालीन को पूरी तरह से झकझोर कर रख दिया। जिसके जवाब में एक्टर ने कहा, 'मैं एक्टिंग के लिए पैसे लेता हूं और मुझे डायरेक्टर और स्क्रिप्ट की जरूरत है। एमसी स्टेन ने गौतम सिंह विग और टीना दत्ता का भी नाम लिया। उन्होंने कहा कि उनकी पिछली लड़ाई के दौरान ये तीनों वहां फुटेज लेने आए थे। सलमान खान ने उन्हें ये भी बताया कि घर में सब अपना-अपना गेम खेलिए और पिछले सीजन से देखकर किसी की तरह खेलने की ज़रूरत नहीं है।
बाद में, एमसी स्टेन को गौतम सिंह विग और टीना दत्ता के साथ सफाई करते भी देखा गया, जो उनके कमेंट से परेशान थे।