BB 16:अंकित गुप्ता ने साजिद खान के झूठ का किया पर्दाफाश, बोले 'प्रियंका के लिए कुछ भी कहा होता तो शो पर दिखा दिया जाता'

Bigg Boss 16: साजिद खान ने कहा था कि प्रियंका उनसे बात नहीं करती हैं क्योंकि वो जानती हैं कि अंकित गुप्ता ने उन्हें उनके बारे में कई राज बताए हैं। जानते हैं सच्चाई क्या है।;

Update:2023-01-06 21:09 IST

Bigg Boss 16 (Image Credit-Social Media)

Bigg Boss 16: अंकित गुप्ता को अनफेयर तरीके से बाहर निकालने से बिग बॉस 16 के फैंस अभी भी परेशान हैं। बीबी हॉउसमेंट्स द्वारा एलिमिनेशन कर एक्टर को वोट देकर घर से बाहर कर दिया गया। वहीँ अब अंकित गुप्ता ने नए शो जुनूनियत की शूटिंग शुरू कर दी है। पिछले कुछ दिन पहले हमने साजिद खान को ये कहते हुए सुना कि प्रियंका चाहर चौधरी उनसे बात नहीं करती हैं क्योंकि वो जानती हैं कि अंकित गुप्ता ने उन्हें उनके बारे में कई राज बताए हैं। प्रियअंकित का बांड एक हॉट टॉपिक बना हुआ है। वहीँ साजिद खान ने कहा कि प्रियंका चाहर चौधरी को डर है कि अगर उन्होंने अपना मुंह खोला तो उनका पर्दाफाश हो जाएगा। वैसे कहानी में एक ट्विस्ट और है। जिसका खुलासा खुद अंकित गुप्ता ने किया।

अंकित गुप्ता ने साजिद खान के झूठ का पर्दाफाश किया

अंकित गुप्ता ने एक इंटरव्यू के ज़रिये कई बातें साफ़ कीं। उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने साजिद खान से प्रियंका के बारे में कुछ ऐसा कहा तो शो मेकर्स के लिए ये एक बहुत बड़ा मसाला होता तो क्या उसे प्रसारित नहीं किया जाता ? साथ ही शो निर्माता भी इस बात को दर्शकों को ज़रूर दिखाते जिससे शो को भी फायदा होता। उन्होंने कहा कि सच्चाई ये है कि ऐसी कोई बात प्रसारित नहीं हुई, इसका मतलब है कि उन्होंने कुछ नहीं कहा। उन्होंने कहा कि प्रियंका चाहर चौधरी उनकी दोस्त हैं और वो ऐसे व्यक्ति नहीं हैं जो अपने दोस्तों के बारे में ऐसी बातें कहें। उन्होंने कहा कि अगर साजिद खान जानबूझकर उनके नाम का इस्तेमाल मुद्दा बनाने के लिए कर रहे हैं तो ये सही नहीं है।

नया शो साथ कर रहे अंकित गुप्ता और गौतम विग

जुनूनियत में अंकित गुप्ता जहान का किरदार निभा रहे हैं। उनके साथ गौतम विग, जॉर्डन और नेहा राणा, इलाही के रूप में हैं। ये म्यूजिक की पृष्ठभूमि के साथ भावुक प्रेम कहानी है। साजिद खान ने प्रियंका चौधरी को कहा भी था कि उन्हें अंकित गुप्ता में एक संभावित स्टार नजर आता है। उन्होंने कहा कि वो उनसे बाहर मिलेंगे। अंकित गुप्ता ने इस इंटरव्यू में कहा था कि साजिद खान उनके दोस्त हैं।

Tags:    

Similar News